सावधान! रोजाना शराब से हो सकते हैं इस गंभीर कैंसर को शिकार
यूं तो शराब सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना शराब से आप स्किन कैंसर के शिकार हो सकते हैं.
नई दिल्लीः यूं तो शराब सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना शराब से आप स्किन कैंसर के शिकार हो सकते हैं. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, रोजाना या फिर अधिक मात्रा में शराब के सेवन से नॉन मेलोनोमा स्किन कैंसर के होने का रिस्क बढ़ जाता है. रिसर्च में पाया गया कि रोजाना दस ग्राम ज्यादा शराब लेने से नॉन-मेलनोमा स्किन कैंसर के दो प्रकारों में से बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) का खतरा 7% और स्किन स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) का खतरा 11% तक बढ़ जाता है.
'ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी' में पब्लिश इस रिसर्च में पाया गया कि यूवी रेडिएशन सीधे तौर पर बीसीसी और सीएससीसी से जुड़ी हैं, लेकिन शराब और कैंसर स्पष्ट संबंध अभी सामने नहीं आ पाया है. शोध के लिए टीम ने मेटा-विश्लेषण किया और 13 नियंत्रित मामलों/समूहों के निष्कर्षो की समीक्षा की. क्या कहते हैं एक्सपर्ट- हॉर्वर्ड ची.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एच. येन ने कहा कि मेटा विश्लेषण से शराब के बीसीसी और सीएससीसी से जुड़े होने के पॉजिटिव सबूत मिले हैं. बीसीसी और सीएससीसी के जोखिम शराब की खुराक पर निर्भर करते हैं.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )