क्या आप भी डाइजेस्टिव बिस्किट्स को हेल्दी समझ कर खाते हैं? ये 5 गंभीर नुकसान हो सकते हैं
डाइजेस्टिव बिस्किट में आर्टिफिशियल स्वीटनर्स, रिफाइंड आटे का इस्तेमाल किया जाता है. इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए टेस्ट इन्हेंसर का भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
![क्या आप भी डाइजेस्टिव बिस्किट्स को हेल्दी समझ कर खाते हैं? ये 5 गंभीर नुकसान हो सकते हैं Do you eat digestive biscuits thinking it to be healthy These 5 can be serious pitfalls क्या आप भी डाइजेस्टिव बिस्किट्स को हेल्दी समझ कर खाते हैं? ये 5 गंभीर नुकसान हो सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/307d7e766389c3e0767410b0da48a9081689923968204603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digestive Biscuits: हम भारतीयों को चाय बिस्किट खाना काफी पसंद है. मार्केट में एक से बढ़कर एक बिस्किट मौजूद है. हालांकि ये बिस्किट सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होते. यही वजह है कि लोग डाइजेस्टिव बिस्किट खाना ज्यादा प्रिफर करते हैं. बिस्किट बनाने वाली भी कंपनियां दावा करती है कि डाइजेस्टिव बिस्किट में मैदा नहीं होता.ये आसानी से पच जाता है. कई बार जो लोग बीमार रहते हैं वह भी डाइजेस्टिव बिस्किट खाते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि डाइजेस्टिव बिस्किट भी हेल्दी नहीं है. इसे खाने से आपके सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
क्या सच में अनहेल्दी है डाइजेस्टिव बिस्किट
जिस डाइजेस्टिव बिस्किट को आप हेल्दी समझकर महंगे दामों पर खरीदते हैं उन्हें बनाने के लिए कई तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल किया जाता है. जब आप लगातार इस तरह के बिस्किट का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है. इसमें आर्टिफिशियल स्वीटनर्स, रिफाइंड आटे का इस्तेमाल किया जाता है. इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए टेस्ट इन्हेंसर का भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.डॉक्टर्स के मुताबिक अगर आप डाइजेस्टिव बिस्किट का सेवन करते हैं तो आप महसूस करते हैं कि इसमें कम चीनी होती है लेकिन इन्हें ऐसा स्वाद लाने के लिए नेचुरल यानी प्राकृतिक के स्विटर के साथ ही अलग से चीनी का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा करने से यह हेल्दी डाइट ना रहकर आपकी डाइट में एक्स्ट्रा चीनी ऐड करने का काम कर देते हैं. इनके बहुत अधिक सेवन से दांतों का खराब होना, मोटापा, दिल से जुड़ी बीमारियों या डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
डाइजेस्टिव बिस्किट खाने के नुकसान
1.डाइजेस्टिव बिस्किट में सैचुरेटेड फैट की मात्रा होती है जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना हो सकती है.
2.डाइजेस्टिव बिस्किट को बनाने में सोडियम का भी इस्तेमाल होता है. बहुत ज्यादा मात्रा में इनका सेवन हाई बीपी से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है. जिससे आपके दिल को भी नुकसान हो सकता है.
3.डाइजेस्टिव बिस्किट को बनाने में भी प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसमें सुगंध के लिए भी कई तरह के एसेंस मिलाए जाते हैं. जिस से भी आप को गंभीर नुकसान हो सकता है.
4.बिस्किट को बनाने में आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल किया जाता है.इससे ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा हो जाता है.
5.डाइजेस्टिव बिस्किट में मैदे की ज्यादा गेहूं के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. गेहूं के आटे में ग्लूटेन होता है. अलग अलग ब्रांड की डाइजेस्टिव बिस्किट में ग्लूटेन की मात्रा अलग-अलग इस्तेमाल की जाती है अगर आप ग्लूटेन सेंसिटिव है तो यह डाइजेस्टिव बिस्किट आपके लिए सेहतमंद नहीं हो सकता है. इसे आप को डायरिया, पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: होम्योपैथी की दवा में क्या वाकई अल्कोहल होता है? बुखार में दवा लेंगे तो असर करती है...क्या इससे नशा हो जाता है!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)