Coffee Hair Wash: कॉफी पीने के साथ-साथ स्किन केयर के भी खूब काम आता है. इस बात से हम सब काफी अच्छे से परिचित हैं. कॉफी से फेस पैक, स्क्रब फेस मस्क बनाकर खूब लगाया जाता है. हमें से कई लोगों ने घर पर काफी का फेस मास्क बनाकर लगाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी कॉफी से हेयर वाश किया है? अगर नहीं तो जान लीजिए क्योंकि काफी से हेयर वॉश करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कॉफी से बाल धोने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.


कॉफी से बाल धोने के फायदे


बालों का ग्रोथ- कॉफी में विटामिन समेत कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करता है, इसके पानी से सिर धोने से हेयर फॉलिकल को फायदा मिलता है. कॉफी से मैट्रिक्स सेल्स बूस्ट होता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगता है और बाल हेल्दी बनते हैं.


रूखापन दूर करे- कैफीन से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ये बालों के फॉलिकल्स को बूस्ट करती है. जिससे बाल बढ़ाने के साथ-साथ आपके बाल मुलायम लंबे और घने रहते हैं. यह बालों पर सीधा कंडीशनर की तरह असर करता है इससे फ्रिजी बालों को मैनेज करने में आसानी होती है.कॉफी में मौजूद फ्लेवोनोइड्स बालों को रूखेपन से बचाने में मदद करता है.इससे बाल टूटने की भी परेशानी दूर होती है.


डैंड्रफ दूर करे- कॉफी के पाउडर से स्कैल्प की अच्छी खासी सफाई हो जाती है इससे स्कैल्प की सतह पर जमी डैंड्रफ आसानी से निकल जाती है.


बालों को नेचुरली डाई करे- कॉफी से बाल धोने से आपके बालों का रंग डार्क होने लगता है. अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान है तो आपको काफी के हेयर मास्क या फिर कॉफी से हेयर वॉश कर सकते हैं. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं और किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता.


कैसे करें इस्तेमाल


एक स्ट्रांग कॉफी बनाएं और पहले इसे ठंडा कर लें. अब इससे सिर में लगाएं. इसके अलावा कॉफी पाउडर हथेली पर लेकर 4 से 5 मिनट तक पूरे सिर पर मसाज कर लें. इसके बाद सिर धोकर बालों को साफ कर लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या आप भी रात में खाते हैं दूध-रोटी? पहले एक्सपर्ट से जान लें इसके फायदे और नुकसान