'सबसे वजनी महिला' इमान की बहन से माफी पर अड़े डॉक्टर्स, इलाज को बताया था 'दिखावा'
मुंबई: मिस्र की नागरिक इमान अहमद का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने उसकी बहन शाइमा सलीम से माफी की मांग की है. शाइमा ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने उसकी बहन का इस्तेमाल केवल प्रचार के लिए किया. इसके साथ ही इमान की बहन ने यह भी कहा कि उसका वजन कम होने के बारे में झूठे दावे किए.
सैफी अस्पताल के समर्थन में आईं बीजेपी नेता शाइना एनसी
वरिष्ठ बीजेपी नेता शाइना एनसी ने भी इमान का वजन कम करने के लिए इलाज करने वाले सैफी अस्पताल के चिकित्सकों की इस मांग के समर्थन में आ गई. शाइना ने कहा कि जो भी कहा गया वह किया गया जिसके लिए शाइमा को डॉक्टर मुफ्फजल लकडावाला और अस्पताल प्रशासन से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सबसे वजनी महिला ईमान की बहन का आरोप, 'नहीं हुआ वज़न कम, डॉक्टर्स ने दिया धोखा'
शाइनी ने कहा, ‘‘उनका कदम न केवल चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन का बल्कि महाराष्ट्र सरकार का भी अपमान है.’’ शाइमा सलीम ने माफी की मांग को लेकर बीजेपी नेता, डॉक्टर लकडावाला और डा. अपर्णा भास्कर के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से सोमवार की शाम मुलाकात की.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )