एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल मजबूत हो तभी पढ़ें ये खबर और वीडियो देखें!!!
नई दिल्ली: हाल ही में इंडिया में डॉक्टर्स ने एक पुरुष के पेट से 6 फीट लंबा टेप्वर्म (कीड़ा) निकाला है. पुरुष के पेट में मिले इस टेप्वर्म का सांइटिफिक नेम ताइनिया सोलियम (Taenia solium) है. ये लगभग 2 मीटर (6.6 feet) लंबा है. पीवीएस मेमोरियल हॉस्पिटल के लीवर स्पेशलिस्ट. डॉ. फिलीप्स का कहना है कि ये अब तक का सबसे लंबा कीड़ा है. उन्होंने अपने प्रोफेशनल कॅरियर में आज तक इतना लंबा कीड़ा नहीं देखा.
क्या हुआ था पुरुष को -
48 वर्षीय इस पुरुष को पिछले दो महीने से एबडोमिनल पेन हो रहा था. इसके बाद ही इसने डॉक्टर्स को दिखाया. शुरूआती जांच में पाया गया कि ये पुरुष एनिमिक है. लेकिन बाद में बाकी टेस्ट में कीड़े के होने का पता चला.
एंडोस्कोपी से पता चला-
द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश इस केस में डॉक्टर्स ने कोलनस्कोपी की. कोलनस्कोडपी के बाद जब एंडोस्कोपी की गई तो पता चला कि इस आदमी के पेट में एक लंबा कीड़ा है. डॉक्टर्स इस 6 फीट लंबे कीड़े को देखकर हैरान रह गए. ये कीड़ा इस पुरुष के ऊपरी हिस्से की छोटी आंत में मौजूद था.
सिम्टम्स नहीं होते इसके-
डॉक्टर्स ने इस कीड़े को मुंह के जरिए बाहर निकाला. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, ये कीड़ा 3.5 मीटर तक यानि 11.5 फीट तक लंबा हो सकता था और पेट में कुछ साल तक जिंदा रह सकता था. दरअसल, टेप्वर्म के होने के कोई सिम्टम्स नहीं होते. लोगों को इसके होने से कोई इंफेक्शन भी महसूस नहीं होता. लेकिन कुछ मामलों में पेट में दर्द शुरू हो जाता है.
अब बिल्कुल ठीक है ये पुरुष-
डॉ. फिलीप के मुताबिक, इस पूरे प्रोसेस में एंडोस्कोपी से लेकर कीड़ा निकालने तक में 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा. इस पूरे प्रोसेस के दौरान ये पुरुष बेहोश हो गया था. टेप्वर्म के निकालने के बाद इस पुरुष को एंटी पैरासिटिक मेडिसिन दी जा रही हैं ताकि बाकी छोटे-छोटे टेप्वर्म मर सकें. इस ऑपरेशन के एक महीने बाद इस पुरुष ने किसी और अन्य सिम्टम की शिकायत नहीं की है.
वीडियो में देखिए, कैसे निकाला गया ये 6 फीट का कीड़ा-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion