कोरोना के इलाज के लिए आयोडीन बेस्ड बीटाडीन के इस्तेमाल का दावा, डॉक्टरों ने चेताया- न करें विश्वास
आयोडीन बेस्ड एंटीसेप्टिक बीटाडीन को संभावित कोविड रोधी के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. दवा के बारे में अफवाहों को बल सोशल मीडिया पर फैलने से पहले थाई टेलीविजन के कार्यक्रम से मिली.
स्किन के घावों की सफाई में इस्तेमाल की जानेवाली आयोडीन बेस्ड एंटीसेप्टिक का बखान किया जा रहा है. वैक्सीन विरोधी उसे कोविड-19 को रोकने के उपाय के रूप में पेश कर रहे हैं. बीटाडीन ब्रांड नाम से बिकनेवाली पोविडोन आयोडीन सोशल मीडिया पर झूठे दावों का चर्चा बनी हुई है, उसे संभावित वैक्सीन के बदले के तौर पर पेश किया जा रहा है.
वैक्सीन विरोधियों ने आयोडीन को बनाया नया हथियार
डॉक्टर और बीटाडीन की निर्माता Avrio Health ने एंटीसेप्टिक के गलत इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को चेताया है और कहा है कि उसमें कोविड-19 का इलाज करने या रोकथाम करने की कोई क्षमता नहीं है. बीटाडीन के इर्द गिर्द अफवाह को बल थाई टेलीविजन शो से मिला. शो में एक डॉक्टर ने दावा किया कि आयोडीन का गरारा संभावित तौर पर कोरोना के जोखिम वाले शख्स को संक्रमित होने से रोक सकता है. वीडियो को ऑनलाइन तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, इसमें थाई टेलीविजन पर लाइव प्रसारण देखनेवाले शामिल नहीं हैं. वायरस से संक्रमण की रोकथाम में आयोडीन को बढ़ावा देते हुए फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर पर दूसरे पोस्ट सामने आने लगे. हालांकि, ये बेबुनियाद दावा थाईलैंड से आया या पश्चिमी के दर्शकों से फैला, मालूम नहीं हो सका है.
कोविड का इलाज करने के लिए फैला रहे गलत सूचना
गलत सूचना फैलने के बाद एंटीसेप्टिक निर्माता तेजी से खंडन करने के लिए आगे आए. बीटाडीन की आधिकारिक वेबसाइट के कोविड-19 पेज पर लिखा, "नहीं. बीटाडीन एंटीसेप्टिक फर्स्ट एड प्रोडक्ट्स को कोरोना वायरस का इलाज करने की मंजूरी नहीं मिली है. बीटाडीन एंटीसेप्टिक फर्स्ट एड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सिर्फ मामूली घाव, खरोंच और जलन से संक्रमण रोकने में मददगार के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. बीटाडीन एंटीसेप्टिक प्रोडक्ट्स कोविड-19 या किसी दूसरे वायरस को रोकने या इलाज करने में प्रभावी होने के लिए नहीं है."
डॉक्टरों ने भी कोविड की रोकथाम या इलाज में तरीके के तौर पर एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करने से मना किया है. थाईलैंड के Chulalongkorn University में वायरस विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पोकरथ हंससतुआ ने कहा, "कोरोना संक्रमण को रोकने में पोवीडोन आयोडीन के इस्तेमाल का समर्थन करने का कोई सबूत नहीं है. अगर ये वास्तव में असर करती, तो हम उसका हर वक्त छिड़काव करते." बीटाडीन माउथवॉश का इस्तेमाल अक्सर गले में खराश का इलाज करने के लिए किया जाता है. गले में खराश एक ऐसा लक्षण है जो कोरोना से संक्रमित होने पर महसूस हो सकता है. बीटाडीन का मलहम वर्जन भी स्किन के चकत्ते का इलाज करने और घाव को रोकने में आम इस्तेमाल है.
क्या कोविड-19 का इलाज कर पाएगी Ivermectin? पता लगाने के लिए ट्रायल हो रहा शुरू
जानिए न्यूट्रिशन और नींद के बीच संबंध, इस तरह आप नींद की क्वालिटी में कर सकते हैं सुधार
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )