मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में बहुत ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है. नए साल के जश्न या घर पर अल्कोहल का सेवन आपके जोश को ठंडा कर सकता है. प्रभाव-आधारित सलाह जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 'भंयकर' शीतलहर का सामना होगा. इस दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं ज्यादा रहने की आशंका हैं और लंबे समय तक ठंड में रहने के चलते उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.


मौसम विभाग ने ठंड में शराब के बजाए अन्य विकल्प सुझाए


सलाह में लोगों से नए साल के जश्न या पार्टी में शराब पीने से मना किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इससे शरीर का तापमान कम होता है. इसलिए बेहतर है घर पर रहें और विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें. इसके अलावा शीतलहर के प्रभाव का मुकाबला करने  के लिए नियमित अपनी स्किन को मॉस्चेराइज करें.





सर्दी में ज्यादा शराब आपके दिल के लिए है नुकसानदेह

आम तौर से यही धारणा है कि शराब ठंड भगाने में मददगार होती है. उसके पीने से शरीर को गर्मी मिलती है. लेकिन ये गलत धारणा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी में शराब का ज्यादा सेवन दिल के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसके चलते न सिर्फ आपको सर्दी-जुकाम रहने लगता है बल्कि दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी 30 फीसद तक बढ़ सकता है. उनके मुताबिक सर्दियों में रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिसके चलते हृदय को रक्त प्रवाह जारी रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में शराब पीना आपके दिल के लिए और भी खतरनाक हो जाता है. सर्दी में शरीर का तंत्र अलग तरह से काम करता है. शराब पीने से शरीर और उसके अंदर के महत्वपूर्ण अंग ठंडे पड़ने लगते हैं.


ठंड में शराब पीने से हाइपोथरमिया का बढ़ता है खतरा 


कई रिसर्च से ये बात सामने आई है कि ठंड में शराब पीने से गर्मी का एहसास मिलता है, लेकिन ये वास्तव में शरीर के तापमान को बाहरी ठंड के बावजूद कम कर सकता है और हाइपोथरमिया के खतरे को बढ़ाता है. सामान्य प्रक्रिया में ठंड उस वक्त लगती है जब रक्त का प्रवाह स्किन से अंगों में होता है, इससे शरीर के तापमान में बढ़ोतरी होती है. लेकिन शराब पीने से ये प्रक्रिया बिल्कुल विपरीत हो जाती है. इसका मतलब हुआ कि रक्त का प्रवाह स्किन में बढ़ जाता है और तेजी से शरीर के पारे में गिरावट आती है.


सोनू सूद के बेटे का स्कैच बनाकर फैन ने की मिलने की मांग, एक्टर ने दिया ये जवाब


IND Vs AUS: 326 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, रहाणे-जडेजा ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया