Pregnancy Effect On Hair : गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह का बदलाव होता है. एक बदलाव जो काफी सामान्य है, वह है बालों में बदलाव, जो हर महिला में देखी जा सकती है. कुछ महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान बाल घने और चमकदार दिखाई देते हैं, वहीं अन्य महिलाओं के बालों की ग्रोथ और वॉल्यूम कम हो जाती है. इस बारे में गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कहते हैं कि अत्यधिक मात्रा में एस्ट्रोजन का उत्पादन होने के कारण जहां कुछ महिलाओं के बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है, उसी जगह कुछ महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन नाम के हॉर्मोन की अधिकता होने लगती है. जिसकी वजह से बाल रुखे व बेजान हो जाते हैं और जड़ों से टूटने लगते हैं.



1. गर्भावस्था के शुरू के तीन महीनों  में महिलाओं के बाल बहुत ज़्यादा बढ़ने लगते हैं क्योंकि उनके शरीर में एण्ड्रोजन की मात्रा भी बढ़ने लगती है. इस समय बाल घने और भारी महसूस होने लगते हैं क्योंकि इस दौरान बालों का झड़ना बंद हो जाता है.
2. गर्भावस्था में बढ़ते हॉर्मोन्स की वजह से बाल अधिक समय तक रेस्टिंग फेज में रहते हैं,जिसके कारण बाल पहले से घने और मज़बूत नज़र आने लगते हैं.
3. गर्भावस्था में विटामिन सप्लीमेंट्स लेने से भी बाल बहुत जल्दी-जल्दी बढ़ने लगते हैं. प्रोजेस्टेरोन एक ऐसा हार्मोन है, जो गर्भावस्था में बालों में फॉलिकल्स को जीवित रखता है. यह हॉर्मोन बालों के ग्रोथ के फेज को लंबा कर देता है, जिससे यह बहुत घने हो जाते हैं.
4. गर्भावस्था के पूरे समय बाल इसी तरह बढ़ते रहते हैं. बच्चे के पैदा होने के 6 महीने बाद यह पहले की तरह नॉर्मल होने लगते हैं. बाल ना केवल घने लगते हैं बल्कि पहले से अधिक चमकदार भी महसूस होते हैं.
5. इस दौरान महिलाओं को ज़्यादा खाना खाने और सोने की इच्छा होती है. सोने से कोर्टिसोल हॉर्मोन कम होता है, जिससे स्ट्रेस भी नहीं  होता, इससे बाल भी जल्दी-जल्दी बढ़ने लगते हैं.
6. इस समय एण्ड्रोजन की अधिक मात्रा की वजह से शरीर के बहुत से हिस्सों पर अनचाहे बालों की ग्रोथ होने लगती है. बहुत महिलाओं को चेहरे, पेट और अन्य जगहों पर बाल आने लगते हैं.
7.गर्भावस्था में बालों के टेक्सचर में बदलाव भी आता है. जहां कुछ के वेवी बाल सीधे होने लगते हैं तो कुछ के बहुत ऑयली या रूखे हो जाते हैं. सिर्फ इतना नहीं बालों का रंग भी बदलने लगता है.