(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एलोवेरा लगाते हैं तो इससे जुड़े ये नुकसान पहले जान लें...स्किन में सकती है ये दिक्कत
Skin Care Tips: क्या आपको मालूम है कि एलोवेरा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. माना जाता है कि इससे स्किन डार्क भी हो जाती है.
Skin Care Tips: चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू उपाय में एलोवेरा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर पाया जाता है.औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा त्वचा की रंगत निखारने से लेकर दाने मुंहासे, झाइयां ओवरऑल स्किन हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. वही मार्केट में भी बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा का इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एलोवेरा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. माना जाता है कि इससे स्किन डार्क भी हो जाती है. क्या सच में ऐसा होता है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
क्या एलोवेरा इस्तेमाल करने से चेहरा काला हो जाता है ?
एलोवेरा लगाने से स्किन काली तो नहीं होती लेकिन कुछ कंडीशन में त्वचा को नुकसान जरूर पहुंचता है.एलोवेरा ड्राई स्किन की समस्या में फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आपकी स्किन पहले से ऑयली है तो इससे स्किन पर ऑयल और ज्यादा बढ़ जाता है. इस वजह से आपको मुंहासे और पिंपल की समस्या हो सकती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको बहुत ज्यादा एलोवेरा लगाने से बचना चाहिए.अगर पहले से ही चेहरे पर पिंपल्स है तब भी एलोवेरा लगाने से बचना चाहिए.वहीं अगर आपकी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है तब एलोवेरा लगाने से बचना चाहिए
वहीं जो लोग एलोवेरा को डायरेक्ट पौधे से तोड़कर इसका जेल निकालकर लगाते हैं उनको चेहरे पर कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं. क्योंकि एलोवेरा के पत्तों से जेल के साथ पीले रंग का एक पदार्थ भी निकलता है. जिसे एलो लेटेक्स कहते हैं. ये एक जहरीला पदार्थ होता है और इससे त्वचा पर छोटे छोटे दाने हो सकते हैं. रैशेज की समस्या हो सकती है. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो चेहरे पर एलोवेरा लगाने से पहले एक्सपोर्ट से जरूर सलाह लें.
क्या है एलोवेरा लगाने का सही तरीका?
एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर रख लें.कुछ देर बाद इसमें से एलो लेटेक्स नाम का जहरीला पदार्थ बाहर निकल जाएगा. इसके बाद आप इसके पत्तों को अच्छे से धो लें. साफ कर लें. इसके बाद पत्ते को बीच से कटकर जेल निकाल लें. फिर इस जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें.इससे नुकसान का खतरा काफी कम हो जाता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )