एक्सप्लोरर
खुशखबरी! डोलफिन जीन से हो सकता है किडनी फेल्योर से लेकर स्ट्रो्क तक का ट्रीटमेंट
![खुशखबरी! डोलफिन जीन से हो सकता है किडनी फेल्योर से लेकर स्ट्रो्क तक का ट्रीटमेंट Dolphin Genes May Hold Key To Treating Stroke Kidney Failure खुशखबरी! डोलफिन जीन से हो सकता है किडनी फेल्योर से लेकर स्ट्रो्क तक का ट्रीटमेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/28105721/dolphine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं डोलफिन जीन में किडनी फेल्योर से लेकर स्ट्रोक तक का ट्रीटमेंट करने की ताकत होती है. हाल ही में आई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, बॉटलनोस डोलफिन के जीन से इस बात के क्लू मिले हैं कि इंसानों में होने वाले किडनी फेल्योर और स्ट्रोक का इलाज हो सकता है. वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे समुद्री प्रोटीन पाएं हैं जिससे इलाज के क्लू मिले हैं.
किसने की ये रिसर्च-
यूए के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने बॉटलनोस डोलफिन के जीनोम में ये खोज की है. जीनोम किसी भी जीव में पाए जाने वाला जेनेटिक मैटिरियल है. इस प्रोजेक्ट पर पिछले कई सालों से काम हो रहा था.
रिसर्च का मकसद-
इस रिसर्च का मकसद बायो एनालिटिकल मेजरमेंट को नई लेवल तक पहुंचाना था. साथ ही शोधकर्ताओं द्वारा पहले प्रोवाइड करवाए गए हृयूमन प्रोटीन और जीव प्रोटीन की तुलना करके नई जानकारी इकट्ठा करना था. इतना ही नहीं, इंसानी बॉडी कैसे काम करती है ये जानना इस रिसर्च का मकसद था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
नेशनल इंस्टीयट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ता बेन का कहना है कि इंसान और डोनफिन काफी सिमिलर क्रियेचर्स हैं. बेशक, डोलफिन पानी में रहती हैं और इंसान जमीन पर फिर भी इंसानी बॉडी और डोलफिन में पाए जाने वाले प्रोटीन एक समान ही होते हैं.
रिसर्च की खोज-
रिसर्च में पाया गया कि डोलफिन के ब्लड में पाए जाने वाले कम फेमस प्रोटीन पानी में गोते लगाने के दौरान बोटलनोस डोलफिन की किडनी और हार्ट को प्रोटेक्ट करते हैं. ये प्रोटीन उस समय डोलफिन को खासतौर पर प्रोटेक्ट करते हैं जब ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन फ्लो पानी में डुबकी लगाने के दौरान स्टार्ट और स्टॉप होता है.
वैनिन-1 प्रोटीन-
एक प्रोटीन जो कि वैनिन-1 के नाम से जाना जाता है, को ह्यूमन बॉडी बहुत ही कम मात्रा में प्रोड्यूस करती है. शोधकर्ता अब इस प्रोटीन के लिए और अधिक जानकारी एकत्रित कर रहे हैं जिससे ये पता लगाया जा सके कि वैनिन-1 प्रोटीन क्या सचमुच किडनी को प्रोटेक्ट करने में अहम भूमिका निभाता है. अभी प्रोटीन और जीन को लेकर अधूरी जानकारी मौजूद है. जीन जिंदगी बचाता है तो प्रोटीन फंक्शंस को ठीक से काम करने में मदद करते हैं.
शोधकर्ताओं का ये भी मानना है कि वैनिन-1 प्रोटीन तो एक उदाहरण मात्र है. इस जैसे बहुत से प्रोटीन जीनोम में मौजूद होंगे. जिनसे ये जाना जा सकेगा कि ये जीन हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी समस्याओं का भी ट्रीटमेंट कर पाते हैं या नहीं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)