Don’t rub at the site of injection after taking covid 19 vaccination: कोविड 19 की वैक्सीन हो या कोई और अक्सर देखा गया है कि जहां इंजेक्शन लगता है, वहां दर्द और सूजन होती है. कई बार यह दर्द कई दिन तक कहता है. हालांकि इस मामले में सबका अनुभव अलग-अलग है लेकिन कोविड की वैक्सीन लगवाने के बाद अधिकतर लोगों को बांह में दर्द और सूजन की शिकायत रहती है.
जहां आमतौर पर कोई इंजेक्शन लगने के बाद डॉक्टर भी उस जगह को कॉटन से रगड़ने या घिसने को कहते हैं, वहीं कोविड वैक्सीन के बाद इंजेक्शन लगे एरिया को घिसने की सलाह नहीं दी जाती. दर्द कम करने के लिए बर्फ से सिकाई की जा सकती है.
क्यों होती है सूजन –
जब इंजेक्शन लगता है उसके बाद बांह में कई दिनों तक दर्द और सूजन इसलिए रहती है क्योंकि शरीर को जब ऐसी कोई डोज दी जाती है तो बॉडी उसे चोट मानती है. ऐसे में बॉडी इम्यून सेल्स को भेजकर उस जगह को रिपेयर करने की कोशिश करती है. इसी के तहत इम्यून सेल्स सूजन पैदा करते हैं ताकि दोबारा अगर आपके शरीरी में उसी कीटाणु का अटैक हो तो शरीर वैसे ही रिएक्ट करे. इसे ही वैक्सीन की ‘रिएक्टोजेनेसिटी’ कहा जाता है.
क्यों न घिसे बांह को –
वैक्सीन लगने के बाद उस जगह को घिसने से वैक्सीन के कारगार होने में शंका पैदा होती है. शरीर जैसे रिएक्ट कर रहा है नेचुरल तरह से उसे रिएक्ट करने दें. इसीलिए वैक्सीन के बाद बहुत पेन किलर खाना भी मना होता है. इसके अलावा ऐसा बहुत कम होता है पर संभव है कि इंजेक्शन वाली जगह पर घिसने या मसाज करने से वैक्सीन बाहर वापस आ जाए. सुरक्षा के तौर पर उस एरिया को छूने या घिसने से मना किया जाता है. चूंकि वैक्सीन बांह में बहुत धीरे से लगाई जाती है इसलिए संभव है कि उसे जोर से घिसने या रगड़ने से समस्या पैदा हो.
यह भी पढ़ें:
Haldi Face Pack: हल्दी फेस पैक लगाने के बाद न करें यह पांच गलतियां, फायदे के बजाय हो सकता है नुकसान