Donald Trump Disease: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो चुकी है. उन्होंने कमला हैरिस को हराकर एक बार फिर से यूएस की सत्ता संभाली है और अब वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. चंद ही घंटों में वो इस पद की शपथ लेते हुए भी नजर आएंगे. और, अब जब वो राष्ट्रपति बन चुके हैं, तो उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी सामने आई हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को कोई गंभीर बीमारी है?




क्या बीमार हैं डोनाल्ड ट्रंप?




हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर कई चर्चाएं होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो. दरअसल, ट्रंप अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. और, उनकी उम्र 78 वर्ष है. इसी वजह से हेल्थ को लेकर कुछ सवाल उठते हैं. ट्रंप की टीम के सदस्य कैनेडी जूनियर ने ये क्लियर किया है कि ट्रंप बिल्कुल फिट हैं, और उन्होंने कभी सिगरेट भी नहीं पी है. उम्र के हिसाब से उनकी फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है, और वे इस पर काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत




डोनाल्ड ट्रंप को कौन सी बीमारियां हैं?




वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन वजन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें कुछ समस्याएं हैं. 2018 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उनका वजन 108 किलो था. इसके अलावा, 2020 में ये भी बताया गया कि ट्रंप को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है. उनके पिता को भी डिमेंशिया जैसी बीमारी थी. और ट्रंप को हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण कॉमन हार्ट डिजीज का खतरा हो सकता है. हालांकि, उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि वो अपना कॉग्निटिव टेस्ट करवाते हैं और पूरी तरह से फिट हैं.




कोलेस्ट्रॉल से दिल पर क्या असर पड़ता है?




हाई कोलेस्ट्रॉल से LDL (लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन) का स्तर बढ़ता है, जिससे नसों के अंदर फैट जमा होने लगता है. इसके कारण दिल की मांसपेशियों तक ऑक्सीजन पहुंचने में मुश्किल होती है, और इससे हार्ट अटैक या अन्य दिल से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.




कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के उपाय:




हेल्दी डाइट - ताजे फल, सब्जियां और हेल्दी फैट्स का सेवन बढ़ाएं.




फाइबर का सेवन - ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है.




नियमित एक्सरसाइज - नियमित व्यायाम से शरीर की फिटनेस बनी रहती है.




वेट मैनेजमेंट - वजन को नियंत्रित रखना भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे