वजन घटाने के लिए पिएं करी पत्ते का जूस, खाली पेट पीने से आसानी से कम हो जाएगी चर्बी
रोजाना करी पत्ते का जूस पीने से आपके शरीर पर जमा फैट धीरे धीरे गायब होने लगेगा. खाली पेट करी पत्ते के जूस पीने से आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी. इसके इलावा करी पत्ता आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है.
![वजन घटाने के लिए पिएं करी पत्ते का जूस, खाली पेट पीने से आसानी से कम हो जाएगी चर्बी Drink this curry leaf juice in the morning loss weight belly fat and detox your body वजन घटाने के लिए पिएं करी पत्ते का जूस, खाली पेट पीने से आसानी से कम हो जाएगी चर्बी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17221108/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय खाने में धनिया के बाद अगर किसी चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वो है करी पत्ता. मराठा और साउथ इंडियन खाने में करी पत्ता का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. करी पत्ता खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है इसके तरह के रोगों के इलाक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. खाली पेट करी पत्ता खाने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं.
डायबिटीज के मरीजों को लिए करी पत्ता रामबाण इलाज है. नियमित रूप से करी पत्ता खाने से शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा मिलता है और वजन कम करने में आपकी मदद करता है. दरअसल करी पत्ता पोषक तत्वों से भरपूर होता है ये हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है ब्लड प्रेशर कंट्रोल, मोटापा कम करने, बालों की समस्या जैसी कई बीमारियों में करी पत्ता का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा करी पत्ता हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. जिससे हमारा शरीर में फैट कम बनता है. और वजन कम होने लगता है. अगर आप रोज सुबह करी पत्ते का जूस या चाय पीते हैं तो इससे आसानी से वजन हो जाएगा. आइये जानते हैं करी पत्ता जूस के फायदे और बनाने का तरीका.
करी पत्ता के जूस के फायदे -
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)