किडनी में स्टोन की समस्या इन दिनों आम बात हो गई है. आज के समय में एक बड़ी आबादी किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रही है. किडनी में होने वाले स्टोन की साइज अगर छोटी है तो वह टॉयलेट के जरिए बाहर निकल जाती है लेकिन अगर इसकी साइज बड़ी है तो फिर यह काफी ज्यादा मुश्किल खड़ी कर सकती है.


बियर पीने से किडनी स्टोन बाहर निकल आता है?


किडनी में पथरी को लेकर अजीबोगरीब बातें भी हमारे समाज में प्रचलित है. कुछ लोग कहते हैं किडनी स्टोन में बियर पिएंगे तो वह खुद निकल जाता है. इसी चक्कर में कुछ ऐसा तपका है जो सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके बियर पीने लगता है. अब सवाल यह है कि क्या वाकई में ऐसा कुछ होता है?


इस वजह से किडनी में बनता है स्टोन


नेटवर्क 18 में छपी खबर के मुताबिक 'सर गंगाराम हॉस्पिटल' के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमरेंद्र पाठक के मुताबिक किडनी के दो पार्ट होते हैं. एक पार्ट में ब्लड फिल्टर होता है और दूसरे में यूरिन जमा होता है. दूसरा जो यूरिन वाला हिस्सा है उसे पेल्विस, यूरेटर और ब्लैडर कहते हैं.


जब यूरिन इस हिस्से में जमा होने लगता है उसमे स्टोन बनने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अधिकतर स्टोन कैल्शियम स्टोन होते हैं. स्टोन फॉर्मेशन क्या होता है इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है. लोग पानी कम पीते हैं हाई प्रोटीन ज्यादा खाते हैं. ऐसी स्थिति में किडनी में स्टोन बनना लाजमी है. जिनके डाइट में कैल्शियम ज्यादा होता है और वह पेशाब में जाकर जम जाता है तो स्टोन बन जाता है. 


क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?


बियर मुख्य रूप से एल्कोहल ड्रिंक है इसे पीने से पेशाब जल्दी-जल्दी लगता है. कई लोगों को लगता होगा कि बार-बार पेशाब करने से स्टोन निकल जाएगी. लेकिन अब तक ऐसी किसी भी स्टडी में इसके प्रूफ नहीं मिले हैं. किडनी मरीज को कभी भी डॉक्टर बियर पीने की सलाह नहीं देते हैं. अगर किसी व्यक्ति को किडनी में स्टोन ऑब्सट्रक्शन की समस्या है तो तेजी से टॉयलेट लगेगा और किडनी फूल जाएगी. ऐसे में समस्या गंभीर हो सकती है. इस स्थिति में लोगों को बियर पीने के लिए मना किया जाता है. 


हेल्थ केयर कंपनी का सर्वे


दरअसल, इस रिसर्च के दौरान हमारे हाथ लगी एक खास तरह की सर्वे. इस सर्वे में लिखा था कि प्रिस्टीन नाम की एक हेल्थ केयर कंपनी ने एक सर्वे कराया था. इस सर्वे में बेहद रोचक बात सामने आई वह यह कि हर तीसरा भारतीय मानता है कि बियर पीने से किडनी स्टोन में पाई जाने वाली पथरी बाहर निकल जाती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Diarrhea Symptoms: गर्मियों में डायरिया से हैं परेशान है तो घर पर रहकर ही ऐसे रखें खुद का ख्याल