नई दिल्ली : पानी पीने के फायदे से तो आप सभी ही वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पानी पीने पर बॉडी में फैलने वाले बैक्टीरिया भी रूक सकते हैं.


यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन-
यूरिन इन्फेक्शन संबंधी बीमारी जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) भी कहते हैं, औरतों में बेहद कॉमन है. इस तरह के इंफेक्शन से यूरिन सिस्टम, ब्लैडर और कभी-कभी तो किडनी तक प्रभावित हो जाती हैं. लेकिन ज्यादा पानी पीने से इस तरह के इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सकते हैं.


यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के लक्षण-
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के सबसे आम लक्षणों में पैल्विक पेन,  यूरि‍न में जलन और यूरि‍न में ब्लड आना है.


क्या कर सकते हैं उपाय-
इस बैक्टीरिया का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जा सकता है, लेकिन एक नई रिसर्च में पाया गया है कि रोजाना अधिक पानी पीना से यूरि‍न इंफेक्शन संबंधी बीमारी को रोका जा सकता है.


क्या कहती है रिसर्च-
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज़, डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के मुताबिक, 40 से 60 प्रतिशत महिलाओं ने अपने जीवन काल में कम से कम एक बार इस बीमारी को झेला है.


रिसर्च से पता चला है कि अधिक से अधिक पानी पीने से UTI से निजात मिल सकती है. अधिक पानी पीने से बैक्टीरिया फैलने के चांस कम हो जाते हैं.


इस बीमारी पर गहन शोध किया गया. शोधकर्ताओं की टीम ने सर्वे में पाया कि इस तरह के इंफेक्श न को रोकने के लिए पीने का पानी आसान और सुरक्षित तरीका है.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.