Alcohol In Plane: प्लेन में यात्रा करने के समय बहुत से लोग अल्कोहल लेना पसंद करते हैं. खासकर अगर सफर आठ से दस घंटे का या इससे ज्यादा का हो तो लोग समय काटने के लिए और मन लगाने के लिए प्लेन में शराब पीते हैं. लेकिन प्लेन में शराब पीने का आपके दिल पर बुरा असर हो सकता है. इस संबंध में की गई एक हालिया रिसर्च ने कहा कि प्लेन में ड्रिंक करना आपके दिल के लिए कतई अच्छा नहीं है. चलिए जानते हैं कि रिसर्च क्या कहती है.


जर्मन एयरोस्पेस सेंटर में की गई स्टडी


जर्मनी के कोलोन में एयरोस्पेस सेंटर में इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के डॉक्टरों द्वारा की गई रिसर्च कहती है कि अगर प्लेन में शराब पीने के बाद पैसेंजर सो जाते हैं तो प्लेन में हवा के कम दबाव के चलते उनकी बॉडी में ब्लड ऑक्सीजन कम हो जाता है और हार्ट रेट बढ़ जाता है.


रिसर्च कहती है कि ऐसा सिर्फ कमजोर और बूढ़े लोगों के साथ नहीं होता, प्लेन में ये जवान और हेल्दी लोगों के साथ भी हो सकता है. थ्रॉक्स जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च में कहा गया है कि प्लेन में शराब पीकर सोने वालों के दिल पर काफी दबाव बन जाता है.


हवा का दबाव कम होने के कारण बढ़ जाता है हार्ट रेट
रिसर्च में कहा गया है कि 6000 से 8000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में हवा का दबाव काफी कम होता है. ड्राई केबिन की वजह से शरीर में पहले ही पानी की कमी होने लगती है. ऐसे में खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है और व्यक्ति जब बार बार ब्रीथ करता है तो उसे परेशानी होने लगती है. ऐसे में अगर आपने शराब पी रखी है तो आपके शरीर में पानी की कमी और ज्यादा हो जाएगी और हवा के कम दबाव का सीधा दिल पर असर पड़ेगा.


ऐसे में रिसर्चर कहते हैं कि प्लीज प्लेन में सफर करने के दौरान अल्कोहल का सेवन ना करें. उनका कहना है कि हालांकि युवा और हेल्दी लोगों पर इस बात का कम ही असर पड़ता है लेकिन जब शराब पीने के बाद ऑक्सीजन का सेचुरेशन गिरता है और उस दौरान आप शराब पीकर सो रहे होते हैं तो आपका हार्ट रेट ज्यादा बढ़ सकता है और इसका सीधा असर दिल पर पड़ता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण