Soda Can Uses: गर्मी में सोडा लवर्स के लिए दिन में एक से दो कैन सोडा पीना आम बात होती है. हालांकि सभी जानते हैं कि शुगर, सॉल्ट और पेस्ट्रिसाइट्स से भरपूर सोडा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. लेकिन गर्मी के मौसम में सोडा का ठंडा टेस्ट चाहनेवालों को इससे दूर ही नहीं रहने देता है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप तो शुगर फ्री सोडा पीते हैं, तो ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये भी सेहत के लिए कोई चमत्कारी लाभ देने वाली औषधि नहीं है. बल्कि इससे भी सेहत को नुकसान ही होता है.


लेकिन जब आप इस सोडा को कैन से ही पीना शुरू कर देते हैं, बजाय इसे गिलास में निकालकर पीने के तो आप अपने आपको चार गुना अधिक खतरे में डाल रहे होते हैं. क्योंकि सोडा पीने से भले ही आपकी सेहत पर धीरे-धीरे असर पड़े लेकिन सोडा कैन से पीने की आदत आपको जल्दी ही जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में डाल सकती है. यहां जानें कैसे...


1. ऐसे बढ़ता है स्वाद 


पेपर गिलास से सोडा पीने पर आप इसके स्वाद को अधिक इंजॉय कर पाएंगे. क्योंकि कैन से सोडा पीने पर एल्युमिनियम का टेस्ट आता है. अगर आप इस टेस्ट को पहचानते हैं तो आप कैन से सोडा पीना कभी भी इंजॉय नहीं कर पाएंगे. क्योंकि हमारी जीभ मेटल टेस्ट को लेकर बहुत ही संवेदनशील होती है.


2. ई-कोली बैक्टीरिया


आपके होठों तक पहुंचने से पहले यह सोडा कैन हजारों टच झेल चुकी होती है. कैन बनने, प्रिंट होने, फिलिंग होने, पैक्स में आने, ट्रांसपोर्ट, वेंडर डिसप्ले... जैसी तमाम जगहों पर होते हुए आपकी सोडा कैन आप तक पहुंचती है. इस दौरान अक्सर इन कैन पर ई-कोली बैक्टीरिया पनप जाते हैं. ये बैक्टीरिया डायरिया, निमोनिया और सांस संबंधी बीमारी का कारण बनता है.


3. प्लास्टिक की बॉटल 
आप सोच रहे हैं कि कैन से सोडा पीना हानिकारक है तो आप बॉटल से पी सकते हैं तो जरा ठहरें, बिसफेनॉल ए, जिसे ज्यादातर लोग बीपीए के रूप में जानते हैं, यह प्लास्टिक बॉटल पैकिंग का एक अहम हिस्सा होता है, जो आपके धीरे-धीरे रिसकर आपके सोडा में मिक्स हो सकता है. यह हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की बीमारियों को बढ़ाता है.


4. चूहों का यूरिन


आप सोच सकते हैं कि कितना लंबा सफर करके आपकी सोडा कैन आप तक पहुंची है. ऐसे में ज्यादातर चांस इस बात के होते हैं कि चूहे और गोदाम तथा स्टोर्स में पाए जाने वाले अन्य जीव जैसे कॉक्रोच, झींगुर इत्यादि आपके कैन पर सैकड़ों बार उछल-कूद कर चुके होते हैं. यदि आप कैन को क्लीन किए बिना इससे सोडा पीते हैं तो इस बात की पूरी आशंका रहती है कि आप चूहों के यूरिन, पॉटी और वर्मिन जैसे कीट के संपर्क में आएं और बीमार पड़ जाएं. आपको उल्टी, दस्त, पेटदर्द, जी मिचलाना या डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: फ्लैट टमी पाने के 5 सबसे आसान तरीके, कुछ ही हफ्तों में होगा कायापलट


यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में दिक्कत करता है स्ट्रेस, पुरुष और महिलाओं दोनों पर डालता है बुरा असर