नींबू पानी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अक्सर कहा जाता है कि यह विटामिन सी सबसे अच्छा सोर्स होता है. ज्यादातर लोग मोटापा कम करने के लिए अक्सर खाली पेट नींबू पानी पीते हैं. इस ड्रिंक बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसे पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. इसलिए ज्यादातर लोग खाली पेट नींबू पानी पीते हैं. 


नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है


दरअसल, नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है. साथ ही साथ यह इम्युनिटी को भी मजबूत करता है. वजन कम करने के लिए इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ लोगों के लिए यह बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता है. कुछ लोगों के शरीर के लिए यह काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है. इन लोगों को भूल से भी नींबू पानी नहीं पीना चाहिए. 


नींबू पानी पीने के नुकसान


1.नींबू पानी की जरूरत से ज्यादा सेवन से हार्टबर्न की समस्या हो सकती है. क्योंकि यह प्रोटीन तोड़ने वाले एंजाइम पर पेप्सीन को सक्रिय कर देता है. वहीं इसके ज्यादा सेवन से पेप्टिक अल्सर की स्थिति और खतरनाक हो सकती है.


2. किडनी स्टोन की दिक्कत


नींबू पानी पीने से आपको पानी की कमी भी हो सकती है. दरअसल जब आप नींबू पानी पीते हैं तो यह शरीर को यूरिन के जरिए डिटॉक्सिफाई करता है. इस प्रक्रिया में पेशाब के जरिए कई इलेक्ट्रोलाइट्स और सोडियम जैसे तत्व बाहर निकल जाते हैं और आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. नींबू पानी के ज्यादा सेवन से पोटैशियम की भी कमी हो सकती है.


3.विटामिन सी की अधिक मात्रा खून में आयरन का स्तर अत्यधिक बढ़ सकता है.और ऐसा होना खतरनाक साबित हो सकता है. आप के आंतरिक अंगों को क्षति पहुंच सकती है


4.नींबू में सैट्रिक एसिड होता है इसके अलावा इसमें ऑक्सलेट की भी पर्याप्त मात्रा होती है. इसका ज्यादा सेवन करने से ये क्रिस्टल के रूप में शरीर में जमा हो जाता है, जिससे किडनी स्टोन का खतरा बढ़ सकता है.


5.बहुत अधिक मात्रा में नींबू पानी पीने से हड्डियां कमजोर हो सकती है. नींबू में अम्लीयता होती है, जिसकी वजह से हड्डियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.


6.जरूरत से ज्यादा नींबू पानी का सेवन एसिडिटी की वजह बन सकता है. नींबू में एसिड की अधिक मात्रा होती है. इसका सेवन करने से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है.


7.अगर आपको टॉन्सिल की समस्या है तो आप नींबू पानी का सेवन ना करें. क्योंकि ऐसा करना हानिकारक हो सकता है. एक रिसर्च के मुताबिक अगर नींबू पानी का ज्यादा सेवन किया जाए तो गले में घाव की वजह बन सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkey Pox: मंकीपॉक्स होने पर भूलकर भी न करें ये चीजें, जिंदगीभर होगा पछतावा साथ ही जानें कैसे दिखते हैं इसके दाने