Fact Check: पेशाब पीने से क्या वाकई स्वस्थ रहता है इंसान? जानें इसका जवाब
Drinking Urine: पेशाब पीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाती यह बात हम सालों से सुनते आ रहे हैं. आज हम पेशाब पीने से शरीर को फायदा पहुंचता है या नहीं इसका फैक्ट चेक करेंगे.
Drinking Urine: पेशाब पीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है? इसका पता लगाने के लिए हमने कई सारे आर्टिकल और वीडियो पर ध्यान दिया. इस फैक्ट चेक के दौरान हमने हेल्थलाइन की इंग्लिश पॉर्टल ने हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचा. हेल्थलाइन में की रिपोर्ट के मुताबिक इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं कि पेशाब पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. कई रिसर्च में यह बात साबित हुई है कि पेशाब पीने से ब्लड में बैक्टीरिया, टॉक्सिन्स और शरीर तक हानिकारक पदार्थ पहुंच जाता है. पेशाब पीने से किडनी में भी इंफेक्शन हो सकता है.
पुराने जमाने में डॉक्टर पेशाब के स्वाद के हिसाब से डायबिटीज का पता लगाते थे
पेशाब पीने की पद्धित हज़ारों साल पुरानी है. आज इसे मूत्र चिकित्सा, यूरोफेगिया या यूरोथेरेपी के रूप में जाना जाता है. मूत्र का आयुर्वेदिक इस्तेमाल दुनिया के कुछ हिस्सों में भी किया जाता है. प्राचीन रोम, ग्रीस और मिस्र की रिपोर्ट बताती है कि मूत्र चिकित्सा का उपयोग मुंहासे से लेकर कैंसर तक हर चीज़ के इलाज के लिए किया जाता रहा है. एक समय था जब डॉक्टर स्वाद के आधार पर मूत्र में मधुमेह की जांच करते थे.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक 33 साल के लड़के ने खुद का पेशाब पीना शुरू किया इससे उसके शरीर के अंदर की सारी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं उस लड़के को हाशिमोटो की थायरॉइड की बीमारी और लंबे दर्द से हमेशा के लिए निजात मिल गया है.
दो साल पहले समाचार एजेंसी प्रेस एसोसिएशन से कहा था कि उन्होंने अपना पेशाब पीना शुरू किया है. कुछ लोग इसे 'यूरीन थेरेपी' कहते हैं, लेकिन इसे यूरोफ़ेजिया कहा जाता है. वह आगे कहते हैं कि पेशाब पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है. इससे स्वास्थ्य संबंधी और त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात मिल जाता है.
शरीर के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है
मीडिया को दिए इंटरव्यू उन्होंने बताया कि हर दिन फ्रेश पेशाब पीने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलता है. इसे पीने के साथ-साथ पेशाब को सूती कपड़े से छानकर चेहरे पर लगा लें.इससे स्किन चमकदार होती है. कनाडा की 46 साल लीह सैम्पसन ने 'द सन' में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं अपने बढ़ते वजन से परेशान थी लेकिन पेशाब पीने से मेरा वजन तेजी में कम हो गया.
पेशाब पीने को डॉक्टर मानते हैं खतरनाक
डॉक्टरों के मुताबिक पेशाब पीना शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर ज़ुबैर अहमद ने बीबीसी थ्री से कहा कि पेशाब में बहुत सारी जिवाणु होते हैं लेकिन यह तब होता है जब आपके दोनों किडनी ठीक है. लेकिन जैसे ही यह शरीर से निकलते हैं यह गंदे हो जाते हैं इसके कारण आप बीमार पड़ सकते हैं. साथ ही इसे पीने से आपको कई सारी समस्याएं हो सकती है.
इन सब के अलावा यूरोफ़ेजिया के शारीरिक फायदे के कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि पेशाब पीने से शरीर को बहुत फायदा मिलता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पेशाब की थोड़ी मात्रा पीने भर से शरीर में कई खतरनाक समस्याएं शुरू हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: केला खरीदते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह गलती? जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही बन सकती है आपकी दुश्मन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )