Quit Drugs Addiction: चरस, गांजे और अफीम के नशे की सीरीज में कुछ नाम और जुड़ गए हैं, जिनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. ड्रग्स एडवेंचर के थ्रिल ने लोग ऐसे नशे की ओर बढ़ रहे हैं जो ज्यादा नशीला, टिकाऊ हो. इनमें ज्यादा चर्चा में हैं- कोकीन, एक्सटैसी और एलएसडी.
नशे में झूमने के शौक को पूरा करने के लिए लोग इनका सेवन करके अपनी सेहत से खिलवाड़ भी कर रहे हैं. आइए बताते हैं कि ये आपकी सेहत के लिए कैसे घातक हैं-
महंगा और घातक नशा
कोकीन, एक्सटेसी और एलएसडी का नशा कोई साधारण नशा नहीं है. सेहत के लिए घातक होने के साथ-साथ ऐसा नशा करने वाले लोग अच्छे-खासे पैसे भी चुकाते हैं. सिर्फ एक ग्राम कोकीन या एलएसडी की कीमत जहां 6 से 7 हजार रुपये के बीच तक होती है.
इसके अलावा एमडी या एक्सटैसी का नशा कोकीन और एलएसडी की तुलना में तो सस्ता है लेकिन यह भी 1 हजार रुपए से ज्यादा का ही आता है.
कोकीन का नशा कितना बुरा
कोकीन या कहें कि कोक. नाक के जरिए, पानी में मिलाकर, मसूड़ों में लगाकर और इंजेक्शन के जरिये लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इसकी लत आसानी से छूटती नहीं. कोकीन के नशे की गिरफ्त में फंसे व्यक्ति को मानसिक समस्याओं से लेकर तमाम शारीरिक बीमारियां हो जाती हैं.
वह स्वभाव से हिंसक, शरीर से कमजोर और बीमारियों का घर बन जाता है. ‘हेलो स्वास्थ्य‘ नाम की वेबसाइट के अनुसार कोकीन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को एंग्जाइटी, मानसिक तनाव, हार्ट संबंधी समस्याएं, नाक से खून आना, ब्लड प्रेशर बढ़ना और नींद न आने की समस्या होने की आशंका रहती है.
एलएसडी ड्रग
लिक्विड, पेपर और टेबलेट के फॉर्म में आने वाला एलएसडी ड्रग भी कोकीन की तरह ही घातक है. सेवन करने के लगभल 20 मिनट बाद शख्स नशे में जाना शुरू होता है. हेलो स्वास्थ्य वेबसाइट के अनुसार एलएसडी ड्रग के सेवन से मुंह का सूखना, घबराहट और बहुत पसीना, दिल की धड़कनों की गति बहुत तेज होने के साथ-साथ बहुत कमजोरी महसूस होती है.
यह ड्रग व्यक्ति को भ्रम में रहने की बीमारी लगा सकता है. देखने में समस्या आने के साथ ही इससे पैनिक अटैक, डिप्रेशन और किसी को पहचानने में समस्या होने लगती है. इसका नशा 36 घंटे तक रहता है यानी एलएसडी का सेवन करने वाला व्यक्ति एक दिन से भी ज्यादा समय तक सामान्य स्थिति में नहीं आता है.
एक्सटैसी या एमडी ड्रग
शक्कर जैसा दिखने वाला यह नशीला पदार्थ लोग पानी में मिलाकर भी पीते हैं. यह मेंटल हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के विचारों में नकारात्मकता आ जाती है और कई बार तो वह खुदकुशी करने के बारे में भी सोचने लगता है
ये भी पढ़ें-
Interesting Fact: धरती पर ही है कर्क रेखा और मकर रेखा तो हमें दिखाई क्यों नहीं देती? जानिए वजह