Dry Lips During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान होठों की ड्राईनेस से हैं परेशान, ये टिप्स अपनाकर देखें
Tips For Taking Care Of Lips: प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रेग्नेंसी के समय में ड्राई होठों की समस्या का सामना करना पड़ता है. आप इन टिप्स को अपना कर ड्राई होठों से छुटकारा पा सकती हैं.
![Dry Lips During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान होठों की ड्राईनेस से हैं परेशान, ये टिप्स अपनाकर देखें Dry Lips During Pregnancy: Tips For Taking Care Of Lips During Pregnancy Dry Lips During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान होठों की ड्राईनेस से हैं परेशान, ये टिप्स अपनाकर देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/7f71ccd97fb5445f16230ee52264967b1663044901071435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tips For Taking Care Of Lips: प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान गर्भवती महिलाओं को कई ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके बारे में वह शायद ही जानती हों. यहां हम आपको छोटी पर ऐसी समस्या के बारे में बता रहे हैं, जिसे हर गर्भवती महिला को झेलना पड़ता है और वह होठों का ड्राई होना. इसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप होठों की ड्राईनेस को कम कर सकती हैं.
कोकोनट ऑयल का करें इस्तेमाल
ड्राई लिप्स के लिए कोकोनट ऑयल सबसे बेस्ट माना जाता है. यह लिप्स को हाइड्रेट कर होठों को मुलायम बनाने का काम करती है.
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैली में होठों को मुलायम करने के गुण पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से होठ डा्रई नहीं होते हैं.
बीवैक्स
बीवैक्स लिप्स के लिए हाइड्रेटिंग का काम करता है. इसका इस्तेमाल लिप ग्लॉस में भी किया जाता है. यह लिप्स की नाजुक परत को ड्राइनेस से बचाने का काम करती है ताकि होठों की नमी बनी रही है.
जोजोबा ऑयल
प्रेग्नेंसी को दाक्रान जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल होठों के लिए बिलकुल सेफ माना जाता है. यह होठों को हाइड्रेट रखने का काम करता है. साथ ही यह यूवी रेज से भी होठों को बचाने का काम करता है.
ऑर्गन ऑयल
ऑर्गन ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो गर्भवती महिला के लिए फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से प्सि बिलकुल भी ड्राई नहीं होंगे. इस तेल का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी किया जाता है.
शिया बटर
शिया बटर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बिलकुल सेफ माना जाता है. ड्राई लिप्स के लिए गर्भवती महिला इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यह होठों को मुलायम बनाने का काम करती है.
ये भी पढ़ें: 'भूतिया हलवाई', मिठाई की वो दुकान जहां लोगों को लगा मिठाई भूत बनाते हैं!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)