पराली का 'काला जहर' दिल्ली में पसार रहा पैर, ये टिप्स बचाएंगे बढ़ते प्रदूषण से
धान की फसल काटने के बाद किसान गेहूं लगाने की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए खेतों को साफ करना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकारों की तमाम सख्ती के बावजूद किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं. नतीजा ये कि दिल्ली के ऊपर धुएं का बादल छाने लगे हैं.
नई दिल्ली: मौसम के करवट लेते ही दिल्ली की आवोहवा फिर जहरीली होने लगी है. दिल्ली में पिछले पांच दिन से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में आज प्रदूषण का स्तर 229 पहुंच गया है जो सेहत के लिहाज से बेहद खतरनाक है. दिल्ली की इस बदहाली की एक बड़ी वजह है दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में फसलों के बचे खुचे हिस्से यानि पराली को जलाना.
धान की फसल काटने के बाद किसान गेहूं लगाने की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए खेतों को साफ करना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकारों की तमाम सख्ती के बावजूद किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं. नतीजा ये कि दिल्ली के ऊपर धुएं का बादल छाने लगे हैं.
बढ़ते प्रदूषण से कैसे बचें? पराली के कारण दिल्ली में आने वाले समय में हवा जहरीली होने की संभावना है. ये काला धुआं बुजुर्गों और बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में प्रदूषण कई बीमारियों की जड़ बन सकता है. इस प्रदूषण से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
ये टिप्स बचाएंगे 'काले जहर' से...
1-पास की ही मार्केट जाना है तो कार या बाइक के बजाय पैदल ही जाएं. 2-जब संभव हो अपनी साईकिल से बाहर जाएं. 3-जितना संभव हो सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें. 4-निजी वाहनों के बदले स्कूल जाने के लिए स्कूल बस का इस्तेमाल करें. 5-ऑफिस या काम पर जाने के लिए कार पूलिंग करें. 6-घर में ऐरोसॉल का कम से कम इस्तेमाल करें. 7-घर के आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं. 8-अगर लाइट और पंखों का इस्तेमाल नहीं है तो उन्हें बंद कर दें. 9-कम से कम लाइट्स, पंखे, एयरकंडीशन, गीजर और कूलर चलाएं. चार कमरों में चलाने के बजाय एक ही कमरे में चलाएं. 10-अपने बगीचे में सूखी पत्तियां ना जलाएं बल्कि उनका खाद की तरह इस्तेमाल करते हुए गड्ढे में गाढ़ दें. 11-अपने वाहनों का समय-समय पर पॉल्यूशन चैक करवाए. 12-अनलीडिड पैट्रोल का इस्तेमाल करें.
क्या है पराली जिसे हरियाणा-पंजाब में जलाने से दिल्ली में जीना दुश्वार हो जाता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )