Ear Care Tips: जानें आपके कानों में संक्रमण की वजह, लक्षण और इसका उपचार
यह एक ऐसा इयर इंफेक्शन है जो अधिकतर स्विमिंग करने वाले लोगो को होता है. कान के अंदर पानी घुस जाने के कारण यह इंफेक्शन आपको अपना शिकार बनाता है, तो आइए आज हम आपको इयर इंफेक्शन के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं.
Health Tips: बच्चों के कानों में इन्फेक्शन होना बहुत ही आम बात होती है. लेकिन रिसर्च के अनुसार यह इन्फेक्शन अधिकतर 3 वर्ष के बच्चों में ही पाई जाती है. यह इन्फेक्शन ज्यादातर बच्चों के कान के बीच वाले भाग में होता है. यहां कान को वाइब्रेट करने वाली हड्डियां पाई जाती हैं. यह इंफेक्शन किसी वायरस या बैक्टीरिया के द्वारा होता है. लेकिन यहां हम एक ऐसे इंफेक्शन की बात कर रहे हैं, जो बहुत कम लोगों में पाया जाता है यह है कैनाल इंफेक्शन. इसको आम भाषा में 'स्विमर इयर' भी कहते हैं क्योंकि यह इंफेक्शन ज्यादातर स्विमिंग करने वाले लोगो में ही पाया जाता है. इस इंफेक्शन में कान के अंदर पानी घुस जाता हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो इंफेक्शन का कारण बनता है, तो आइए आज हम आपको इयर इंफेक्शन के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं.
इयर इंफेक्शन के लक्षण वैसे तो कान का इंफेक्शन आपके मध्य कान में होता है और यह अक्सर किसी बैक्टीरिया या वायरस की वजह से होता है. इस इंफेक्शन से होने वाला दर्द एक किडनी में पथरी होने के जैसा होता है. इससे आपको सुनने में भी समस्या हो सकती है. छोटे बच्चों में इसके कई लक्षण देखने को मिलते हैं.
-सोने में समस्या होना -बच्चे का बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा होना -भूख न लगना की समस्या -बच्चे को बहुत तेज बुखार होना -कान से फ्ल्यूड निकलने की समस्या लेकिन अगर आपके कैनाल में इंफेक्शन है तो आपका पूरा कान सूज जाएगा या लाल हो जाएगा, जिससे पीले रंग का डिस्चार्ज निकलने लगता है.
क्या हैं इयर इंफेक्शन के कारण यह इंफेक्शन अधिकतर सर्दियों के मौसम में होने की संभावना होती है. जब कई बीमारियां जैसे खांसी, जुकाम या बुखार होती हैं तो इस इंफेक्शन की उसी समय फैलने की संभावना होती है. इंफेक्शन की वजह को समझने से पहले आपको अपने कान की संरचना को समझना आवश्यक है. कान की ट्यूब मध्य कान से होती हुई, कान के द्वार के पीछे से गले तक जाती है. यह ट्यूब कान में सूजन के कारण बंद हो जाती है. फिर इसके अंदर फ्ल्यूड जमा होने लगता है. जिससे आपके कान में दर्द होने लगता है. इसका उपचार अगर आपके कान में इंफेक्शन हो गया है, तो आप इसे तुरन्त अपने डॉक्टर को दिखाएं. वह अपने ओटोस्कॉप से आप के इयर ड्रम और इंफेक्शन को चैक करते हैं. वह आपको इसकी कोई दवाई या इलाज कर देंगे. जिससे आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी. वह अपने एक टूल से आप के इयर ड्रम के अंदर हवा भी ब्लो कर सकते हैं जिससे आप का इंफेक्शन ठीक हो जाएगा या फिर आपके कान के अंदर के फ्ल्यूड को निकाला देंगे.Chanakya Niti: व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़ी बाधा होती हैं ये तीन चीजें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )