Ear Infections in Babies : छोटे बच्चा जब रोता है तो अक्सर हमें समझ नहीं आता है कि वह क्यों रो रहा है. कई बार आपने देखा होगा कि बच्चा कान के बाद अपने हाथ रखकर रो रहा है, इसका कारण ईयर इंफेक्शन हो सकता है. इस स्थिति में बच्चे को कान में काफी ज्यादा दर्द और खुजली की परेशानी होती है. साथ ही आपका बच्चा काफी ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाता है. इसके अलावा बच्चों के कान में इंफेक्शन के कई लक्षण हो सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में बच्चों के कान में इन्फेक्शन के कारण, लक्षण और इलाज के तरीकों के बारे में जानेंगे.
बच्चों के कान में इंफेक्शन के लक्षण
बच्चों के कान में इंफेक्शन की परेशानी होने पर उन्हें निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- बच्चा काफी ज्यादा चिड़चिड़ा होना.
- बार-बार कान के पास हाथ रखना और इशारा करना
- बुखार होना
- भूख न लगना इत्यादि.
कान में इंफ्केशन का कारण
बच्चों के कान में इंफेक्शन का कारण बैक्टीरिया या फिर वारयस हो सकता है. इसके अलावा अगर आपके बच्चे को हाल ही में सर्दी या फिर फ्लू की परेशानी हुई है तो इसका कारण फ्लूइड बिल्ड अप होना हो सकता है. इसकी वजह से मिड इयर में बैक्टीरिया चला जाता है.
इन बैक्टीरिया को नमी और जर्म्स मिलने से यह और अधिक फैलने लगते हैं. इसलिए बच्चों में कान में संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराएं.
बच्चों के कान में संक्रमण का इलाज
कान में संक्रमण का इलाज बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है. यदि आपका बच्चा 6 माह की उम्र से कम है तो उन्हें एंटी बायोटिक्स से ठीक करने की कोशिश की जाती है. वहीं, अगर इससे बड़ा है तो उन्हें कुछ दिनों के लिए रुकने की सलाह देते हैं. इसके बाद अगर इंफेक्शन गंभीर है तो इस स्थिति इलाज शुरू किया जाता है.
यह भी पढ़ें
नेक्स्ट लेवल पर पहुंचेगी आपकी फिटनेस, सावन में जरूर खानी चाहिए ये दो सब्जियां
क्या बिना कारण ही रोती है आपकी गर्लफ्रेंड? ये हो सकती है वजह