नई दिल्लीः हाल ही में कोलेस्ट्रॉल पर एक रिसर्च आई है जिसके मुताबिक, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को इलाज यदि समय पर करवाया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचा जा सकता है. जानें, क्या  कहती है रिसर्च.


इस रिसर्च में 40 से अधिक वर्षों में लगभग 400,000 रोगियों को शामिल किया गया. द लैंसेट द्वारा की गई इस रिसर्च में कहा गया कि 45 साल से कम उम्र के लोगों में कोलेस्ट्रॉल के हाई लेवल और खराब स्वास्थ्य के बीच लिंक है. रिसर्च में कहा गया कि 45 साल से कम उम्र के पुरुषों को 75 वर्ष की उम्र तक मोटापा या धूम्रपान के साथ कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल हृदय जोखिमों को बढ़ा देता है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक का ये जोखिम 29 प्रतिशत पुरुषों को रहता है जबकि महिलाओं में ये जोखिम 16 प्रतिशत तक था.


ऐसे में शोधकर्ता सलाह देते हैं कि खराब कोलेस्ट्रॉल और हाई कोलेस्ट्रॉल का तुरंत इलाज करवाकर एथेरोस्क्लेरोसिस के शुरुआती संकेतों को रोका जा सकता है. इससे समय रहते अतिरिक्त वसा, कैल्शियम की कमी और हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण किया जा सकता है.


यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के जेनिफर रॉबिन्सन ने कहा कि खराब कोलेस्ट्रॉल और हाई कोलेस्ट्रॉल का असर दिल पर 10 सालों के अंदर दिखाई देने लगता है. ऐसे में युवाओं को कोलेस्ट्रॉल को प्रभावी ढंग से कम करने के तरीकों को अपनाना चाहिए. फिर चाहे उसके लिए उन्हें दवा का सेवन करना पड़े.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.