आने वाला है हार्ट अटैक, आंखों में दिख जाते हैं संकेत...समय रहते ही करवा लें इलाज
आजकल ज्यादातर लोग हार्ट की बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सबसे जरूरी चीज यह है कि आप इसके शुरुआती संकेत और लक्षणों को पहचानें.
![आने वाला है हार्ट अटैक, आंखों में दिख जाते हैं संकेत...समय रहते ही करवा लें इलाज Early Signs of Heart Disease Appear in the Eyes आने वाला है हार्ट अटैक, आंखों में दिख जाते हैं संकेत...समय रहते ही करवा लें इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/5a70f163ef7c85d64186eee10be148971677568619554593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Healthy Heart: अक्सर आपने सुना होगा कि किसी इंसान की जुबान से ज्यादा उसकी आंखें सच कहती है. जुबान तो झूठ भी बोल देती है लेकिन किसी भी इंसान की आंखें झूठ नहीं बोल पाती है. एक हद तक यह बात आपके हेल्थ को लेकर भी कही जा सकती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि आपकी सेहत ठीक नहीं है भले ही आप इसे इग्नोर कर रहे हैं लेकिन आपकी आंखें इसे छिपा नहीं पाती है.कई रिसर्च और एक्सपर्ट ने दावा भी किया है कि आंखों में कई गहरे राज छिपे हैं. आपकी सेहत,जन्म,मृत्यु, बीमारी और व्यक्तित्व से जुड़े कई राज आंख में छिपे होते हैं. आपने एक चीज ध्यान दिया होगा कि जब भी आप किसी भी बीमारी का इलाज कराने डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आंख में टॉर्च जलाकर देखता है.
हार्ट में कुछ दिक्कतें होती है तो उसका असर आंखों पर भी दिख जाता है. एक इंसान का दिल उसकी लाइफलाइन है. वो बंद तो फिर लाइफ रूक जाती है. हार्ट एक पंपिंग मशीन है. हार्ट खून को पंप करता है. जिसके बाद पूरे शरीर में ब्लड का फ्लो होता है. जब हार्ट किसी मुश्किल में फंसती है तो पूरे शरीर में ब्लड के फ्लो पर असर पड़ता है. और इसका सीधा असर आंखों पर दिखाई देता है. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक दिल से संबंधित बीमारी के कारण हर साल कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के कारण हर साल करीब 1.79 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है.
ब्लड प्रेशर
'यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो' के मुताबिक हाई बीपी के कारण है ब्लड का प्रेशर बढ़ जाता है. इस स्थिति में रेटिनोपेथी की बीमारी हो सकती है. इसकी वजह से आंखों के नसों में खून उतर जाता है. जिसके बाद खून का थक्का जमने लगता है. आंख की नसें फट सकती हैं साथ ही रोशनी भी जा सकती है.
रेटिना का सिकुड़ना
इस बीमारी में रेटिना सूखने के साथ-साथ सिकुड़ने लगता है. इससे आंखों की रोशनी पूरी तरह से खो जाती है.
मोतियाबिंद
कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि दिल से संबंधित बीमारी होने के कारण आंखों में मोतियाबिंद हो सकते हैं. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के वक्त हार्ट अटैक और स्ट्रोक से मौत का खतरा रहता है.
दिल की आर्टरी में प्लेक जमा होता है
दिल की आर्टरी में प्लैक जमा होने लगता है तो आंखों तक खून पहुंचना कम हो जाता है. इससे रेटिना खत्म हो जाता है और इससे आंख की रोशनी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Brain Cancer: सिर की चोट को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन कैंसर का खतरा, जान लें हर-एक जरूरी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)