Oral Cancer Sign: आजकल कैंसर के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे खराब खानपान और लाइफस्टाइल बताया जाता है. कैंसर को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि अगर समय रहते इसका पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है. कैंसर की बीमारी पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनती जा रही है. हर साल इससे लगभग करोड़ों लोग की जान जाती है.


कैंसर तेजी से बढ़ रहा है


भारत में भी इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इंडिया अगेंस्ट कैंसर की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लगभग 27 लाख लोग कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इसमें से साल 2020 में कैंसर के कारण 8.5 लाख लोगों की मौत हो गई थी. कई रिपोर्ट इस ओर भी इशारा करती है कि वक्त रहते अगर लाइफस्टाइल में इलाज नहीं किया गया तो कैंसर के मामले तेजी से बढ़ेंगे. सिर्फ 5-10 प्रतिशत मामलों के लिए जीन जिम्मेदार है. बाकी के लिए पर्यावरण और लाइफस्टाइल जिम्मेदार है.  कैंसर से अगर बचना है तो सबसे जरूरी है कि इसकी पहचान शुरुआत में ही कर ली जाए ताकि वक्त रहते इसका इलाज शुरू हो जाए और व्यक्ति की जान बचाई जा सके.


आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि जीभ का रंग आपके स्वास्थ्य औऱ कैंसर के राज भी उजागर करता है. 


जीभ का रंग


अगर किसी व्यक्ति के जीभ का रंग अचानक से काला पड़ने लगा तो यह गले का इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन के भी शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इसके साथ. डायबिटीज मरीजों के भी जीभ का रंग काला पड़ने लगता है. कैंसर की बीमारी में भी जीभ का रंग काला पड़ने लगता है. वहीं अल्सर और पेट में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन में भी जीभ का रंग काला पड़ने लगता है. 


ये भी पढ़ें: मशहूर मॉडल पद्मा लक्ष्मी को ओवरी में हुई ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और कारण


मुंह के कैंसर के 8 लक्षण


1. दांतो का ढीला होना
2. गर्दन के आसपास गांठ जैसा नजर आना
3. होंठ पर सूजन या घाव जो ठीक नहीं हो रहा है
4. निगलने में परेशानी या दर्द 
5. बोलने में बदलाव  होना
6. मुंह से खून आना या सुन्न हो जाना
7. जीभ या मसूड़ों पर सफेद या लाल धब्बे
8. बिना किसी कारण वजन कम होना


ये भी पढ़ें: सांस की बीमारी है तो भूलकर भी न करें इस चीज का सेवन, हो सकता है नुकसान


मुंह के कैंसर के कारण


1. तंबाकू या शराब का ज्यादा सेवन
2. ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV)
3. एपस्टीन-बार वायरस (EBV)
4. जेनेटिक
5. खराब ओरल हाइजीन 
6. मसूड़ों की बीमारी
7. सूर्य के ज्यादा संपर्क में रहना
8. सुपारी ज्यादा चबाना


मुंह के कैंसर का इलाज क्या है


1. मुंह के कैंसर का इलाज उसके प्रकार, जगह और कंडीशन पर निर्भर करता है.
2. सीटी और MRI स्कैन जैसे टेस्ट से पता चलता है कि कैंसर कितना बढ़ा है. स्टेजिंग से डॉक्टर इलाज का फैसला लेते हैं.
3. मुंह के कैंसर के लिए आम उपचार सर्जरी है, जिसकी मदद से ट्यूमर हटाया जाता है. शुरुआती चरण के कैंसर में सर्जरी प्रभावी हो सकता है.
4. रेडियोथेरेपी से कुछ छोटे मुंह के कैंसर का इलाज हो सकता है.
5. कीमोथेरेपी में ट्यूमर को मारने या सिकोड़ने के लिए मेडिसिन का इस्तेमाल होता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Breast Cancer: नाइट शिफ्ट का असर हेल्थ पर पड़ रहा है, महिलाओं में बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा