Ears Numb in Winter: कहते है कि ठंड का मौसम सबके दर्द को डबल कर देता है. जैसे आपकी कोई पुरानी चोट भी क्यों न हो उसका दर्द सर्दियों में आपको ज्यादा महसूस होता है. यही कारण है कि इस मौसम में अगर आपको जरा सी ठोकर भी लग जाएं तो आपकी दर्द के कारण चीख निकल जाती है. सर्दी के मौसम में वैसे तो पूरा शरीर सुन्न पड़ जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा जब हम बाहर निकलते है तो हम महसूस करते है कि कान एक ठंडे और सुन्न हो जाते है, जिस वजह से मन करता है या तो कानों को किसी गर्म कपड़े से लपेट लें या फिर सिकाई कर लें. तो क्या आपने कान सुन्न होने की वजह कभी सोचीं है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर बालों के अंदर ढके कान को आखिर इतनी हवा कैसी लग जाती है कि वह एक दम सुन्न पड़ जाते है. अगर आप वजह जान लेगें तो आप फिर कुछ चीजों का ध्यान भी रखेंगे. 


सर्दी में आखिर कान क्यों पड़ जाते है सुन्न


कानों में दर्द होना या कान सुन्न पड़ जाना वैसे तो दोनों अलग चीज है. लेकिन ये भी एक तरह से कान के इंफेक्शन के लक्षणों को ही दिखाता है. अगर आपके कान सुन्न पड़ गए है तो चिंता मत कीजिए, यह कोई इंफेक्शन नही है बल्कि आपके कानों को ठंड लगने से होता है. जब हम कड़कड़ाती सर्दी में कान को हवा खाने के लिए खुला छोड़ देते है तो हमारे कान सुन्न पड़ जाते है, या दर्द होने लगता है. इसके अलावा अगर आपको जुकाम है तो इस कारण से भी आपके नाक से कान तक आने वाले यूस्टेकियन ट्यूब में संक्रमण फैलने की आशंका रहती है, जिस कारण कान में दर्द हो सकता है. आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा ठंड में कानों को ज्यादातर ढक कर ही रखना होगा, ताकि यह ठंड से बच सके. कई बार हम कान दर्द की समस्या को इग्नोर कर देते हैं पर आपको कुछ चीजें को अनदेखी करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


इन शॉक्ड करने वाली 5 बातों को आप जरुर जानें


ध्यान रखें कि टोपी या मफलर हमेशा अपने कानों पर लगाएं. साथ ही अगर आप कहीं बाहर जा रहे है तो कानों को खुला न छोड़ें. आजकल मार्किट में कानों को कवर करने के लिए बहुत सारी ऐसी चीजें आ गई जो दिखने में स्टाइलिश भी लगते है और कानों को ठंडी हवाओं से भी बचाते है. इसके अलावा बर्फीली जगह पर या ट्रैवल करते समय भी अपने कानों को खुली हवा में न रहनें दे. क्योंकि आपको देर से ही सही लेकिन अपने कानों को सुन्न होने का कारण पता चल ही जाता है. जब आपके कान सुन्न पड़ जाएं तो आपको साधारण तरीके से अपने कानों को कम्बल में लेटकर सेक लेना है, इससे आपके कानों को जो सर्दी लगी है वो थोडे टाइम बाद ठीक हो जाएगी. चेहरे के साथ-साथ आप कानों का भी खास ख्याल रखें. 


यह भी पढ़ें: Home remedies for headache: झट से दवाई नहीं, इन उपायों से दूर होगा सिर दर्द, यकीन न हो तो ट्राई करके देखें






Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.