दिवाली में मिठाईयां और तली-भुनी चीजें खाकर हो रही है ब्लोटिंग की परेशानी, इन तरीकों से करें बचाव
Diwali 2022: दिवाली में लोग तरह-तरह की मिठाईयां और ऑयली फूड्स का सेवन करते हैं. ऐसे में एसिडिटी और ब्लोटिंग की परेशानी होना सामान्य है. इस परेशानी से बचने के लिए कुछ आसान से उपायों को अपना सकते है.
![दिवाली में मिठाईयां और तली-भुनी चीजें खाकर हो रही है ब्लोटिंग की परेशानी, इन तरीकों से करें बचाव easy tips to prevent acidity and bloating after diwali दिवाली में मिठाईयां और तली-भुनी चीजें खाकर हो रही है ब्लोटिंग की परेशानी, इन तरीकों से करें बचाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/fbc46ee8d1121136fd344a303725eb3a1666793790924429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bloating Problems: दिवाली खुशियों का त्योहार होता है. इस मौके पर कई लोगों के घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. यह पकवान स्वाद में काफी ज्यादा अच्छे होते हैं, इसलिए हम बिना सोचे-समझे काफी ज्यादा पकवान खा लेते हैं. लेकिन इन ऑयली पकवान के सेवन से शरीर में कई तरह की परेशानी जैसे- ब्लोटिंग, पेट दर्द, पेट में ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में त्योहार को आप भरपूर रूप से एंजॉय नहीं कर पाते हैं. अगर आपको भी इस तरह की परेशानी हो रही है तो इससे बचने के उपाय जरूर जान लें. जी हां, फेस्टिव सीजन में ब्लोटिंग और कब्ज की परेशानी से बचने के लिए आप तरह-तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
भरपूर रूप से लें नींद
दिवाली के मौके पर घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. कई लोगों के घरों में पार्टीज होती है. ऐसे में सोने का समय ले हो जाता है. कई बार आप कुछ ही घंटे सो पाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके पेट की परेशानी को बढ़ा सकता है. इस परेशानी को कम करने के लिए पर्याप्त रूप से सोएं. ताकि शरीर की थकान कम हो. सात ही आपको पेट से जुड़ी परेशानियां दूर रहे.
शरीर को खें हाइड्रेट
दिवाली में ऑयली फूड्स और कॉकटेल चीजों का सेवन करके शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए पूरे दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं. ताकि आपका शरीर हाइड्रेट हो सके.
फल खाएं
अगर आप तली-भुनी चीजों का सेवन करके बोर हो गए हैं तो फलों का सेवन करें. तरबूज, संतरा, नींबू जैसे फलों का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट भी रहता है. साथ ही एसिडिटी, कब्ज और ब्लोटिंग से जुड़ी परेशानी होने की संभावना भी कम रहती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)