हमारे चेहरे पर नाक का किरदार बेहद मुख्य होता है. यह चेहरे का सबसे आकर्षित और फोकस करने वाला अंग होता है. इसलिए हर कोई पतली और पिन पॉइंट वाली नाक चाहता है. वहीं अगर किसी की नाक मोटी या फिर चौड़ी हो तो लोग उसका मजाक भी उड़ाते हैं. अगर आपकी भी नाक मोटी है और आप इससे नाखुश है तो हम आपके लिए ले आए हैं. कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपनी नाक को पतला कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.


अदरक से करें अपनी नाक को पतला


आप अपनी नाक को पतला करने के कई तरीके अपनाते होंगे. कुछ लोग तो नाक पतली करने के लिए सर्जरी तक भी करा लेते हैं. लेकिन हम आपके लिए ले आए हैं. अदरक का एक ऐसा नुस्खा जो कि आपकी नाक को पतला करने में ज़रूर काम करेगा. अदरक में प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो कि नाक को पतला करने में आसानी प्रदान करते हैं और साथ ही सुरक्षित भी होते हैं तो चलिए जानते हैं इस  नुस्खे   बारे में.


सामग्री-


1 टीस्पून अदरक पाउडर, 1 टी स्पून, एप्पल साइडर विनेगर, 1 टीस्पून टूथपेस्ट.


विधि -


आप अपनी मोटी नाक को पतला करने के लिए सबसे पहले अदरक के पाउडर में थोड़ा सा पानी मिक्स कर लें, इसे अच्छे से मिलाएं. अब इस पेस्ट में टूथपेस्ट डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगा लीजिए. करीब 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को नाक पर ही लगा छोड़ दें और इसे सूखने दें. इसके बाद एक कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डूबा लीजिये और इसकी मदद से अपनी नाक को पोंछ लीजिए. इसके बाद नाक को ठंडे पानी से धो लें. इससे प्रोसेस को रोजाना कुछ दिनों तक दोहराएं नियमित रूप से कुछ दिनों तक इस प्रोसेस को दोहराने के बाद नाक के आकार में फर्क नज़र आएगा. साथ ही साथ नाक की चमक भी बढ़ेगी.


किस तरह अदरक मोती नाक को करता है पतला?


मोटी नाक को पतला और नुकीला बनाने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जो की सूजन को कम कर सकता है, वहीं अदरक में वसा को जलाने का भी गुण पाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस विधि से नाक की मसल्स पर अदरक का इस्तेमाल करेंगे तो इससे सेट बंद हो जाएगा .एप्पल साइडर विनेगर में भी फैट बर्न करने के गुण होते हैं जो कि नाक के आकार को बदलने में काफी असरदार होता है.


ये भी पढ़ें


Camphor Benefits for Body: कपूर को इस तरह से करें इस्तेमाल, शरीर की कई परेशानियों से मिलेगा आराम


Itching Problem: खुजली की समस्या से हैं परेशान? तो एलोवेरा करेगा आपकी मदद




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.