Protein Vegetables: सिर्फ अंडे नहीं, ये 3 सब्जियां भी दूर कर देंगी शरीर में प्रोटीन की कमी
प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए सिर्फ मांसाहारी भोजन या अंडे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ सब्जियां भी इस तत्व की कमी को पूरा करने का काम कर सकती हैं.
Protein Rich Vegetables: अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. शरीर के लिए बाकी पोषक तत्वों की तरह ही प्रोटीन भी बहुत जरूरी माना जाता है. शरीर में प्रोटीन की कमी से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. कई लोग मानते हैं कि प्रोटीन सिर्फ अंडे या फिर मांसाहारी भोजन से ही हासिल किया जा सकता है. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए सिर्फ मांसाहारी भोजन या अंडे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ सब्जियां भी इस तत्व की कमी को पूरा करने का काम कर सकती हैं.
प्रोटीन की कमी है तो जरूर खाएं ये सब्जियां
1. फूलगोभी: हेल्थ शॉट के मुताबिक, फूलगोभी और ब्रोकली दोनों ही हाई प्रोटीन वाली सब्जियां हैं. इन दोनों सब्जियों में अंडे से ज्यादा प्रोटीन होता है. फूलगोभी की यह खासियत है कि इसमें कैलोरी और फैट की मात्रा बहुत कम होती है. यही वजह है कि ये सब्जी वजन घटाने में मददगार है. फूलगोभी पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, फॉस्फोरस, विटामिन K और विटामिन C जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है, जो कैंसर से लड़ने में हमारी मदद करते हैं.
2. हरी मटर: मटर न सिर्फ किसी खाने में स्वाद भरने का काम करता है, बल्कि ये प्रोटीन का भी एक अच्छा और बड़ा सोर्स माना जाता है. प्रोटीन की उच्च मात्रा के अलावा मटर शरीर में फैट और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करने में मदद करता है. मटर में मैग्नीशियम, फास्फोरस, कॉपर, फोलेट, जिंक, आयरन और मैंगनीज जैसे जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के खतरे को कम करने में कारगर हैं. मटर में यूनीक फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो कोलन के कैंसर को रोकने का काम कर सकते हैं.
3. पालक: पालक एक न्यूट्रिशनल पॉवरहाउस है, जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. प्रोटीन की कमी से जूझ रहे लोग पालक का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना शुरू करें. पालक में प्रोटीन के अलावा, विटामिन A, विटामिन K और विटामिन C जैसे आवश्यक विटामिन भी होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: 'शुगर' को कंट्रोल में ला सकती है बासी रोटी! जानिए ऐसा क्यों कहते हैं एक्सपर्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )