आप भी भोजन के तुरंत बाद खाते हैं मीठा? तो हो जाइए सावधान, नहीं तो हो सकती है ये बीमारी
भोजन करने के तुरंत बाद लोगों की आदत होती है कुछ मीठा खाने कीलेकिन बहुत कम लोग हैं जो जानते हैं कि भोजन के बाद मीठा खाना सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है.
लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता है. अक्सर लोगों को मीठा खाने की इच्छा रात में होती है. कहा जाता है कि मीठे के बिना भोजन पूरा नहीं होता है. जिसके चलते लोग खाना खाने के बाद रोजाना मीठा खाते हैं. ऐसा करना अब उनकी आदत बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, भोजन के तुरंत बाद मीठा खाना सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि मीठा खाने के कितने नुकसान हो सकते हैं.
जानें इसके नुकसान
मीठे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. अक्सर लोग खाना खाने के तुरंत बाद मीठा खाने लगते हैं. ऐसा करने से खून में शक्कर की मात्रा ओर अधिक बढ़ जाती है. रोजाना भोजन के बाद मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा खाना खाने के बाद मीठा खाने से शरीर में मौजूद इंसुलिन ठीक से काम नहीं कर पाता है और इससे भी बीमारी होने का खतरा बना रहता है. खाना खाने के तुरंत बाद मीठा खाने से पेट संबंधित परेशानियां होने लगती है जैसे पेट का फूलना, गैस बनना, एसिडिटी होना आदि. ज्यादा मीठा खाने से गले में भी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा ज्यादा मीठा खाना दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है साथ ही पोषण की कमी भी हो सकती है.
ऐसे करें बचाव
मीठा खाने की आदत को छोड़ना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन थोड़ा-थोड़ा कर हम इसे छोड़ सकते हैं. जब भी आपको मीठा खाने का मन करे तो आप कोई फ्रूट खा सकते हैं या जूस पी सकते हैं. इसके अलावा पानी का सेवन ज्यादा करें इससे मीठे की आदत कम होगी. जब भी मीठा खाने का मन हो तो आप कोई मूवी या वेब सीरीज देख सकते हैं इससे आपका मन भटकेगा. जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्हें तो भूल कर भी मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : काजू या बादाम, वजन कम करने के लिए क्या खाएं ? आपके मन में भी है ये सवाल तो यहां है जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )