वाशिंगटनः जानलेवा इबोला वायरस पहली बार किसी व्यक्ति को इंफेक्टिड करने के बाद दो साल से ज्यादा वक्त तक उसके वीर्य में रह सकता है.
क्या कहती है रिसर्च-
अमेरिका के चैपल हिल में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के शोधकर्ताओं ने इबोला से पीड़ित रहे पुरुषों के वीर्य में इस प्राणघातक वायरस के आरएनए का पता लगाया है.
रिसर्च के इन नतीजों ने शोधकर्ताओं को यौन संबंधों से इबोला इंफेक्शन होने से संबंधित 2016 के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा निर्देशों की समीक्षा करने का सुझाव दिया है.
कंडोम का करें इस्तेमाल-
पुरुषों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि इबोला वायरस से पीड़ित व्यक्ति यौन संबंध बनाने से परहेज़ करें और इबोला से इंफेक्टिड होने के बाद कम से कम 12 महीनों या जब तक उनके वीर्य का टेस्ट दो बार इबोला वायरस के आरएनए के लिए नेगेटिव नहीं आता तब तक कंडोम का इस्तेमाल करें.
रिसर्च के नतीजे-
सैंपल उपलब्ध कराने वाले 149 पुरुषों में से 13 में इबोला वायरस के आरएनए की पुष्टि हुई. इन 13 में से 11 पुरुषों के टेस्ट इबोला इंफेक्शन होने के दो साल बाद तक भी पॉजिटिव आए हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना में असिस्टेंट प्रोफेसर विलियम ए फिशर ने कहा कि वीर्य में वायरस की आरएनए की लंबे समय तक मौजूदगी का हमारा शोध यह सुझाव देता है कि हमें इबोला के बारे में यह सोच बदलने की जरुरत है कि यह ना केवल खतरनाक बीमारी है बल्कि इस बीमारी का असर लंबे समय तक रहता है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सावधान! इबोला होने के दो साल बाद तक पुरुष के वीर्य में रह सकता है यह वायरस
ABP News Bureau
Updated at:
04 Aug 2017 09:04 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -