Effective Tips: ऑफिस में लंच के बाद लगतार आती नींद से हैं परेशान, इन ट्रिक्स को एक बार जरूर आज़माएं
Tips to Avoid Sleep in Office: आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप ऑफिस पहुंचते ही जिस एनर्जी लेवल से काम करते हैं उसी एनर्जी को आप लंच करने के बाद भी मेंटन कर सकते हैं आइए जानें कैसे
Tips to Avoid Sleep in Office: अगर आप भी ऑफिस में लंच करने के बाद लगातार आती नींद(Fatigue) से परेशान हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या उपाय अपनाएं तो टेंशन नहीं लीजिए. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी नींद से ब्रेक लेकर दोबारा से उसी एनर्जी के साथ काम शुरू कर सकते हैं.
बहुत लोगों से आपने कहते सुना होगा कि यार लंच करने के बाद ऑफिस में इतनी नींद आती है कि क्या ही बोलूं. ऑफिस में लंच के बाद अपनी ही नींद से मैं काफी परेशान हूं आदि. बेचारे करें भी तो क्या आखिर इस पर इनका कोई काबू भी तो नहीं है. आपको बतादें कि आपकी इस नींद से बॉस और अन्य कर्मचारियों को भी समस्या हो सकती है. इसलिए आपको इससे पहले कोई टोके तो आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप ऑफिस पहुंचते ही जिस एनर्जी लेवल से काम करते हैं उसी एनर्जी को आप लंच करने के बाद भी मेंटन कर सकते हैं आइए जानें कैसे(Tips to Avoid Sleep in Office).
अपनी पंसद का सुने गाना
ऑफिस में नींद भगाने के लिए आप ईयरफोन का इस्तेमाल करते हुए अपनी पंसद का गाना सुने. इससे आपकी नींद तो भाग ही जाएगी साथ ही आपको नई एनर्जी भी मिलेगी’. ध्यान रखें कि सेड सॉन्ग ना सुने वरना आपका मूड खराब या उदास भी हो सकता है.
कॉफी है अच्छा आप्शन
अगर आपको नींद जबरदस्त आ रही है काम के दौरान तो आप कॉफी का सहारा ले सकते हैं. जी हां, कॉफी में कैफिन की मात्रा होती है जिसकी वजह से बॉडी को तुरंत ही एनर्जी्र मिलती है.
खुद को रखें एक्टिव
इसका मतलब यहां ये नहीं है कि आप जाकर जिम सेशन लेने लगे. यहां हम आपको काम से थोड़ा ब्रेक लेने को कह रहे हैं. साथ ही आप बीच बीच में पानी पी कर खुद को हाइड्रेट रखें इससे भी आपको नींद भगाने में मदद मिलेगी.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )