Egg Freezing: मां बनना लगभग हर महिला के जीवन का एक अहम सपना होता है. लेकिन आज की कामकाजी और करियर को प्राथमिकता देने या किसी अन्य वजह से समय से कंसीव करने का फैसला नहीं कर पातीं और फिर देर हो जाने पर मातृत्व (mother) का सुख नहीं भोग पातीं. ऐसे में इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)ने कामकाजी महिलाओं को अपने एग फ्रीज (egg freezing)करवाने की सलाह दी है ताकि वो बाद में मां बनने का सुख ले सकें. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने तीस साल की उम्र में अपनी गाइनोलॉजिस्ट मां की सलाह पर अपने एग फ्रीज करवा दिए थे और उसके सालों बाद उन्होंने निक के साथ अपने बच्चे के स्वागत का फैसला किया और आज प्रियंका और निक मालती के प्राउड पेरेंट्स हैं.
मां बनने में उम्र नहीं आएगी आड़े
वो महिलाएं जो कामकाज के प्रेशर के चलते कंसीव नहीं करना चाह रही हैं, उनको बायोलॉजिकल क्लाक को ध्यान में रखते हुए बाद के समय के लिए अपने एग फ्रीज करवा देने चाहिए ताकि वो वक्त आने पर मां बनने का सुख उठा सकें. एग फ्रीज की ये तकनीक उन लाखों करोड़ों औरतों के लिए वरदान साबित हो रही है जो उम्र निकल जाने के बाद मां बनने का सुख नहीं उठा पाती हैं.
कैसे फ्रीज करवाए जाते हैं एग्स
एग फ्रीज करवाना एक आधुनिक तकनीक है जिसे ओओसीट फ्रीजिंग भी कहा जाता है. इस तकनीक में महिला के अंडाशय से निकाले गए एग्स का क्रायोप्रिजरवेशन (अंडों को कम तापमान में फ्रीज किया जाता है) किया जाता है. इससे गर्भधारण करने की उम्र निकल जाने के बाद भी महिला कभी भी मां बन सकती है. इसके लिए दुनिया भर में बाकायदा एग स्टोर बने हैं और इन क्लीनिक्स को एग फ्रीजिंग और एग बैंकिंग कहा जाता है. इस प्रोसेस में एग्स की क्वालिटी बेहतर बनी रहती है और जब महिला चाहे, पुरुष के शुक्राणुओं से मिलाकर निषेचित किया जा सकता है और निषेचन के बाद महिला के यूटरस में प्लेस कर दिया जाता है. इससे महिला किसी भी समय गर्भवती हो सकती है. खासकर जो महिलाएं किसी बीमारी, किसी खास परिस्थिति के चलते देर से कंसीव करना चाहती हैं, उनके लिए ये बेहद अच्छी तकनीक साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें- Evening Snacks: आलू से बना सकते हैं कुरकुरे और चटपटे स्नैक्स, शाम की चाय का मजा कर देगा दोगुना