Brinjal Health benefits: इंसान अपनी दिनचर्या इस तरह की रखता है कि उसे सुबह से शाम तक सिर्फ थकान ही हाथ लगती हैं. आजकल हर दूसरे इंसान को दिल से जुड़ी कोई न कोई समस्या भी रहती हैं. इसीलिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की जरूरत है. डाइट में ऐसी चीजें शामिल करने की आवश्यकता है जो आपके स्वास्थ्य से लेकर दिल तक की सेहत का ख्याल रखें. अनहेल्दी चीजें, जंक फूड सिर्फ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते है. इसीलिए जितना हो सके तली-भुनी चीजों और अनहेल्दी फैट को अवॉइड करें. जितना ज्यादा हो सके डाइट में प्रोटीन और विटामिन युक्त चीजों को शामिल करें. 


हार्ट से जुड़ी बीमारियों की संभावनाओं को कम करता है बैंगन


बैंगन उन सब्जियों में आती है जिसका बहुत ही कम लोग उपयोग करते हैं. खाने में भी कम ही लोगों को ये सब्जी पसंद आती है. लेकिन आपको बता दें कि बैंगन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्त्रोत होने की वजह से बैंगन दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावनाओं को कम करता है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है. आलू बैंगन हो या बैंगन का भर्ता आपके दिल की सेहत को यह अच्छा रखता है. तो आज से ही अपने खाने में बैंगन को जरूर शामिल करें. आजकल ज्यादातर लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं. अचानक तबीयत बिगड़ जाती है, इसका यही कारण होता है कि आप अपने दिल का ख्याल नही रख पाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि हेल्दी चीजों को शामिल करें. 


डाइट में करें हेल्दी चीजों को शामिल 


इसके अलावा कई हरी सब्जियां ऐसी है जिसे खाने से आपकी ज्यादातर बीमारियों का खात्मा हो जाता है. भिंडी भी उन्ही में से एक है. इस सब्जी को भी कम ही लोग खाते हैं. लेकिन फ्राई भिंडी आप अगर बच्चों को भी नाश्ते में पराठे के साथ देना शुरु करेंगे तो ये बच्चे की सेहत के लिए काफी लाभदायक होगी. शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भिंडी खाना फायदेमंद होता है. क्योंकि इस सब्जी के अंदर म्यूसिलेज नामक जैसा एक गाढ़ा जैल होता है, जो पाचन क्रिया के दौरान कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकता है. वहीं सर्दियों के दिनों में लहसुन का तो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होता है. लहसुन खाना भी आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.