(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रेस्ट में 'इलेक्ट्रिक करंट' का महसूस होना...कहीं कैंसर तो नहीं! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
रिसर्चर्स का मानना है कि यह प्रोसेस कैंसर सेल्स के बीच एक इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन नेटवर्क हो सकता है, जो भविष्य में जाकर आपके शरीर को टारगेट कर सकता है.
Breast Cancer: क्या आप जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर सेल्स की अपनी एक इलेक्ट्रिक लेंग्वेज होती है? यह सुनने में शायद थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन वास्तव में एक रिपोर्ट बताती है कि ब्रेस्ट कैंसर की सेल्स हल्का-हल्का इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस देती रहती है. ये इलेक्ट्रिक लेंग्वेज यह बताने का काम करती है कि कैंसर सेल्स कैसे बढ़ते और फैलते हैं. ब्रिटेन की डॉ मिरियम स्टॉपर्ड ने कैंसर सेल्स द्वारा दिए जाने वाले इलेक्ट्रिकल चार्ज पर इंपीरियल कॉलेज लंदन से एक इंटरेस्टिंग रिसर्च शेयर की है, जो आपको ब्रेस्ट कैंसर के पैदा होने के खतरों के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं.
इंपीरियल कॉलेज लंदन और द इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च (लंदन) के नेतृत्व में की गई ये रिसर्च हमें यह समझाने में मदद कर सकती है कि सेल्स कैंसर का रूप कैसे लेती हैं. जब सेल्स कैंसर का बनने की दिशा में आगे बढ़ती हैं, तब इसमें (सेल्स में) इलेक्ट्रिक चार्ज महसूस होता है और इसका मेम्ब्रेन, हेल्दी सेल मेम्ब्रेन की तुलना में सकारात्मक रूप से चार्ज हो जाता है. इसका मतलब है कि इसमें चुनचुनाहट या हल्का इलेक्ट्रिक करंट महसूस होता है.
इलेक्ट्रिकल सिग्नल कैंसर के पैदा होने का संकेत!
रिसर्चर्स का मानना है कि यह प्रोसेस कैंसर सेल्स के बीच एक इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन नेटवर्क हो सकता है, जो भविष्य में जाकर आपके शरीर को टारगेट कर सकता है. हालांकि वैज्ञानिकों ने टेट्रोडोटॉक्सिन के बारे में बताया, जो एक पॉवरफुल नर्व (तंत्रिका) टॉक्सिन है. ये नर्व टॉक्सिन नर्व सेल्स को इलेक्ट्रिक चार्ज बनने से रोकने में मदद करता है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने बताया कि नर्व टॉक्सिन, कैंसर सेल्स में होने वाले इलेक्ट्रिकल इफेक्ट को दबाने का काम करता है.
लंदन के 'द इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च' में को-लीड ऑथर प्रोफेसर क्रिस बाकल ने कहा कि यह पहली बार है जब हमने ब्रेस्ट कैंसर सेल्स के अंदर होने वाली इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी में इतनी तेजी से उतार-चढ़ाव को नोटिस किया है. ऐसा लगता है कि जैसे इसकी एक इलेक्ट्रिकल लेंग्वेज है. उन्होंने कहा, 'हम अभी भी यह नहीं जानते हैं कि सेल्स में इलेक्ट्रिकल लेंग्वेज की स्थिति कितनी मुश्किल है, लेकिन ये ट्यूमर के आगे बढ़ने का संकेत दे सकती है.' अलग-अलग कैंसर सेल्स की इलेक्ट्रिकल लेंग्वेज भी अलग-अलग होती है.
ये भी पढ़ें: कैंसर का खतरा पैदा करते हैं ये 10 कारण, इस बीमारी से बचने के लिए अपनाए ये आदतें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )