क्या होता है केटामाइन, किसलिए होता है इस्तेमाल, जिसे डिप्रेशन का तोड़ बता रहे एलन मस्क?
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क(Elon Musk) ने डिप्रेशन को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें डिप्रेशन फिल हुआ तो उन्होंने केटामाइन का इस्तेमाल किया.
![क्या होता है केटामाइन, किसलिए होता है इस्तेमाल, जिसे डिप्रेशन का तोड़ बता रहे एलन मस्क? elon musk talks about drug use says he uses ketamine to get out of a negative state of mind क्या होता है केटामाइन, किसलिए होता है इस्तेमाल, जिसे डिप्रेशन का तोड़ बता रहे एलन मस्क?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/9376e68f8428b4846b02225e65969a911710855902220593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए केटामाइन जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड सदस्य एलन मस्क के इन दवाओं के इस्तेमाल से काफी ज्यादा परेशान हैं.
उन बोर्ड मेंबर का कहना है कि ऐसा करने से एलन मस्क की तबियत भी खराब हो सकती है क्योंकि इसका स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ता है. वहीं एलन मस्क ने केटामाइन की तारीफ करते हुए कहा है कि वह इसे लेने से अच्छा महसूस करते हैं और काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
एलन मस्क ने अपने इंटरव्यू में किया खुलासा
टेस्ला और सीईओ एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब मुझे लगता है कि मैं नेगेटिव हो रहा हूं या डिप्रेशन जैसा फिल हो रहा है तो तब मैं ऐसी दवाओं का इस्तेमाल करता हूं. केटामाइन खराब नहीं है बल्कि यह नेगेटिव सोच से बाहर निकलने में मदद करता है. एक डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी है. हर दूसरे सप्ताह में वह एक बार दवा लेते हैं.
मस्क ने केटामाइन को लेकर क्या कहा?
मस्क ने कहा कि अगर आप ज्यादा केटामाइन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ज्यादा देर तक काम नहीं कर पाएंगे. मैं 16 घंटे काम करता हूं.इसलिए मेरे पास कोई कारण नहीं है कि मैं हमेशा केटामाइन का इस्तेमाल करूं.
क्या होता है केटामाइन
दर्द में राहत और बेहोश करने के लिए केटामाइन का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक तरह का एनेस्थेटिक दवा है. इस दवा का अक्सर डिप्रेशन में किया जाता है. आजकल पूरी दुनिया में डिप्रेशन एक गंभीर समस्या बनी हुई है. इसके लिए इलाज के लिए लोग तेजी से केटामाइन का इस्तेमाल करते हैं. इसमें से एक है केटामाइन और दूसरा एस्केटामाइन.
डिप्रेशन में करता है तेजी से काम
डिप्रेशन की स्थिति में केटामाइन तेजी से काम करता है. इसे खाने के बाद कुछ घंटों के अदर आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें: AIIMS ने एक साथ ट्रांसप्लांट कीं एक ही मरीज की दोनों किडनी, मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)