एक्सप्लोरर
Advertisement
Embryo Freezing: ढलती उम्र में भी आप बन सकते हैं पैरेंट्स, एम्ब्रियो फ्रीजिंग से मिलेगी मदद
Health Tips: मौजूदा समय में कई कारणों से लोग देरी से शादी करते हैं या फिर पेरेंट्स बनने का फैसला लेते हैं. अक्सर लाइफ में सेट होने के लिए लोग तय समय पर माता-पिता नहीं बन पाते हैं.
What Is Embryo Freezing: बीते कई दिनों से एम्ब्रियो फ्रीजिंग नामक शब्द चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में एक अमेरिकन कपल एम्ब्रियो फ्रीजिंग की मदद से जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस भ्रूण को 1992 में अप्रैल के दौरान फ्रीज किया गया था. जिसके 30 वर्ष बाद अब इस भ्रूण से बच्चों का जन्म हुआ है. मौजूदा वक्त में यह तकनीक लोगों के बीच काफी प्रचलित हो रही है. इस तकनीक का सहारा लोग उम्र ढलने के बाद भी माता-पिता बनने के लिए ले रहे हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब महिला और पुरुष के एग आपस में फर्टिलाइज होते हैं, तो उससे एम्ब्रियो यानी भ्रूण उत्पन्न होता है. जिसके बाद भ्रूण को उसी स्टेज पर फ्रीज कर दिया जाता है, जिससे वह इसी स्थिति में कई वर्षों तक बना रहे. भ्रूण के एक बार फ्रीज हो जाने के बाद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह कितने वर्षों तक के लिए फ्रीज है.
किस लिए होती है एम्ब्रियो फ्रीजिंग
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मौजूदा समय में कई कारणों से लोग देरी से शादी करते हैं या फिर पेरेंट्स बनने का फैसला लेते हैं. अक्सर लाइफ में सेट होने के लिए लोग तय समय पर माता-पिता नहीं बन पाते हैं, जिसके कारण एम्ब्रियो फ्रीजिंग की मदद ली जाती है. यदि अभी तक आपको अपना साथी नहीं मिला है तो आप अपना एग फ्रीज करवा सकते हैं. अगर आपको अपना लाइफ पार्टनर मिल चुका है, तो आप एम्ब्रियो फ्रीजिंग की मदद ले सकते हैं. मेडिकल समस्याओं के चलते भी लोग एम्ब्रियो फ्रीजिंग तकनीक की मदद लेते हैं.
जानें प्रोसेस
एम्ब्रियो फ्रीजिंग करने के लिए इंजेक्शन और दवाइयों के जरिये महिलाओं के अंदर ज्यादा अंडे प्रोड्यूस किए जाते हैं. जिसके बाद जनरल एनेस्थीसिया देकर अंडों को बाहर निकाल लिया जाता है और फिर उसे पार्टनर के स्पर्म के साथ मिलाकर इनक्यूबेटर में रख दिया जाता है. कुछ समय बाद जब अंडे फर्टिलाइज हो जाते हैं, तो उसमें से स्वस्थ अंडों का चयन किया जाता है. फर्टिलाइजेशन की प्रोसेस होने के बाद जब इनमें सेल्स बनने शुरू हो जाते हैं, तो एम्ब्रियो को फ्रीज करने के लिए प्रक्रिया होती है. फिर जब कपल चाहे तो इसे महिला की बॉडी में डाल दिया जाता है.
भ्रूण को भारत में कब तक कर सकते हैं फ्रीज
विशेषज्ञों का कहना है एम्ब्रियो 30 से 40 वर्ष तक फ्रीज करके रखा जा सकता है, लेकिन भारत के कानून के अनुसार यहां 10 साल से ज्यादा एम्ब्रियो फ्रीज करके नहीं रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement