Empty Food Tips: बॉडी को दिनभर की एक्टिविटी यहां तक की सोने के लिए भी एनर्जी की जरूरत होती है.कोई भी व्यक्ति दिनभर डाइट से ही एनर्जी प्राप्त करता है. डॉक्टर सलाह देते हैं कि उचित कैलोरी के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाना ही खाना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाना खाने और उसे पचाने का भी एक समय होता है. यदि आप उस समय पर भोजन नहीं खा रहे हैं और अन्य समय पर खाना पसंद करते हैं तो कई तरह की परेशानियां बॉडी में पनप सकती हैं. मसलन, खाली पेट हर कुछ नहीं खाना चाहिए. इससे पेट व बॉडी में कई परेशानियां होने लगती हैं. जानने की कोशिश करते हैं कि खाली पेट क्या खाने से नुकसान हो सकता है?
अधिक कैफीन लेने से बचे
चाय, कॉफी में काफी मात्रा में कैफीन पाया जाता है. इस कैफीन के कारण ही कोई भी व्यक्ति जब चाय या कैफीन पीता है तो वह तुरंत एनर्जी महसूस करता है. लेकिन इसका साइड इफेक्ट ये है कि खाली पेट पीने से एसिडिटी की गंभीर समस्या हो सकती है. अल्सर होने के साथ ही गैस्ट्रिक समस्या हो सकती है.
दही भूलकर न खाएं
दही में भारी मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है. सुबह खाली पेट दही खाने से पेट में एसिडिक लेवल बिगड़ जाता है. जबकि, अमाशय में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को भी दही कई बार नुकसान पहुंचा देती है.
कच्चियां सब्जियां न खाएं
सुबह खाली पेट कच्ची सब्जी नहीं खानी चाहिए. दरअसल, सुबह में खाली पेट कच्ची सब्जी खाने से पेट दर्द और पेट गड़बड़ होने की समस्या हो सकती है. इसके पीछे लॉजिक बताया गया है कि कच्ची सब्जी में फाइबर भरपूर होता है. सुबह के समय में आंतें इसी फाइबर को नहीं पचा पाती हैं.
पैश्चराइज्ड फूड्स
सुबह खाली पेट पैश्चराइज्ड फूड्स नहीं खाने चाहिए. इन पदार्थाें में शर्करा, वसा और सोडियम की मात्रा काफी अधिक होती है. ऐसे में पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. वहीं, खाली पेट इनके सेवन से सिरदर्द, थकान और टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा भी बढ़ सकता है. खाली पेट संतुलित भोजन ही करना चाहिए.
खट्टे फल नहीं खाएं
खाली पेट खट्टे फल नहीं खाने चाहिए. इससे एसिडिटी, अपच या एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्या पैदा हो सकती है. इन फलों में बड़ी मात्रा में साइट्रिक एसिड होता है. यह पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है.