नई दिल्‍लीः पहली बार वैज्ञानिकों ने लैब में ब्लड सेल्स का गठन किया है जिसके जरिए ब्लड डिजीज़ को ट्रीट करने के लिए इंसानों में अनलिमिटेड ब्लड की सप्लाई की जा सकेगी.

कैसे बने हैं आर्टिफिशियल ब्लड सेल्स-
शोधकर्ताओं ने प्लूरिपोटेंट (कई तरह के सेल्स को जन्म देने में सक्षम) स्टेम सेल्स का इस्तेमाल करते हुए बॉडी में मौजूद हर टाइप की कोशिकाओं को बनाया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस रिसर्च में पाया गया कि मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए अब इम्यून के मैचिंग के ब्लड सेल्स का निर्माण किया जा सकेगा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
यूएस के बोस्टन चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के डॉ. जॉर्ज डेले के मुताबिक, ये सेल्स प्लूरिपोटेंट के जरिए निर्मित किए जा रहे हैं जो कि ट्रू ब्लड स्टेम सेल्स और अन्य सेल्स जिन्हें ब्लड प्रोजेनिटर कहा जाता है, का मिक्सचर हैं. ये सेल्स कई तरह के इंसानी ब्लड सेल्स‍ को मल्‍टीपल टाइप्स में जनरेट करने की क्षमता रखते हैं.

जेनेटिक ब्लड डिस्ऑर्डर से मिलेगी निजात-
इस प्रयोग के जरिए अब जेनेटिक ब्लड डिस्ऑर्डर के मरीजों का ट्रीटमेंट करने में मदद मिलेगी. इससे ऐसे मरीजों का जेनेटिक डिफेक्ट ठीक करने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, जिन मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है उन्हें अब इसकी कमी नहीं होगी. खासतौर पर यूनिवर्सल डोनर्स को अब कम दिक्कतें आएंगी.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.