ऑफिस में दूसरे की बोतल से पीते हैं पानी? क्यों इसे गलत प्रेक्टिस माना जाता है
'किसी प्यासे को पानी पिलाना' अच्छी बात है लेकिन ऑफिस में अक्सर दूसरों की वॉटर बोतल से पानी पीना तो एकदम गलत प्रैक्टिस है. इसे वक्त रहते सुधार लें.
![ऑफिस में दूसरे की बोतल से पीते हैं पानी? क्यों इसे गलत प्रेक्टिस माना जाता है Ensuring safe drinking water for employees at the workplace ऑफिस में दूसरे की बोतल से पीते हैं पानी? क्यों इसे गलत प्रेक्टिस माना जाता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/a025beeb8ae1a9212770d7701ad6a4a01681901876942593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'किसी प्यासे को पानी पिलाना' को धर्म माना गया है. या यूं कहें कि इसे अच्छे गुणों में शामिल किया गया है. लेकिन आपके ऑफिस में साथ काम करने वाले साथ बिना पूछे आपकी वॉटर बोतल से रोजाना पी लें तो क्या यह सही है? कई जानकार इसे गलत मानते हैं और उनके हिसाब से ऐसा किसी व्यक्ति का बार-बार दूसरे के वॉटर बोतल से पानी पीना गलत प्रेक्टिस माना जाता है. ऑफिस गोइंग ज्यादातर लोग अपना खाना-पानी घर से लेकर ही जाते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जरूरत का सामान अपने साथ ही लेकर ऑफिस जाते हैं.
वहीं कुछ लोगों की आदत ऐसी होती है कि वह अपना खाना तो लेकर ऑफिस जरूर जाते है, लेकिन पानी पीने की बोतल नहीं. आप अगर वर्किंग तो आप इस बात को आसानी से समझ सकते हैं. कुछ लोगों की आदत होती है वह पानी पीने की बोतल अपने साथ लेकर ऑफिस नहीं जाते हैं और कोई दूसरों के डेस्क पर रखें पानी की बोतल से सारा पानी पी लेते हैं. लेकिन कई मायनों में ऐसा करना बिल्कुल भी गलत है.
हाइजिन के हिसाब से गलत है
दूसरों के पानी की बोतल में पानी पीना हाइजिन के हिसाब से गलत है. दरअसल, कोई भी आपकी बोतल से पानी पीता है तो पूरे चांसेस है कि उसका लिप्स बोतल में टच होगा. साथ ही साथ सांस भी लगेगी. ऐसे में किसी व्यक्ति को सांस से जुड़ी बीमारी है तो मुमकिन है कि यह बीमारी दूसरों को भी फैल सकती है.
मुंह की बीमारी फैलना का खतरा
सबसे पहली बात यह है कि किसी दूसरे के बोतल से पानी पीना गलत है. लेकिन अगर आप पीते भी हैं या किसी को अपने बोतल में पानी भी पिलाते हैं. तो एक बात का जरूर ख्याल रखें कि जिसकी बोतल से पी रहे हैं. या जिस भी बोतल से पानी पी रहे हैं. वह साफ- सुथरी हो.
एक बार में मना कर दें
कई लोग अपनी पानी की बोतल से खुशी-खुशी पानी पीने देते हैं. लेकिन यह एक गलत प्रैक्टिस है. अगर आपसे कोई पूछता भी है कि आपके बोतल से पानी पी लूं तो आप पहली बार में ही मना तो नहीं कर सकते. लेकिन अगर उस इंसान की आदत है दूसरों की बोतल से पानी पीने की तो फटाक से मना कर दीजिए. क्योंकि इससे मुंह की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में खुद की हाइजिन का पूरा ख्याल रखें क्योकिं किसी भी वायरस या बैक्टीरिया को पनपने में एकदम टाइम नहीं लगता.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Sugar Production: इस वजह से देश में घट रहा चीन का उत्पादन, क्या बढ़ जाएंगे दाम?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)