फूड पाइप में कैंसर होने के ये हैं शुरुआती लक्षण, इग्नोर करने से जा सकती है जान
Esophageal Cancer symptoms: कैंसर के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. यह बीमारी किसी भी अंग में हो सकती है. जब फूड पाइप में कैंसर होता है तो उसे एसोफैगल कैंसर के लक्षण कहते हैं.
Esophageal Cancer: भारत में कैंसर मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीजों की संभावना बेहद कम होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का पता तब चलता है जब यह अपने आखिरी स्टेज में होती है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. खाने की नली से लेकर पेट, हाथ या होंठ तक में कैंसर हो सकता है.
आज हम फूड पाइप में होने वाले कैंसर के बारे में विस्तार से बात करेंगे. कैंसर के शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. आज हम फूड पाइम में होने वाले कैंसर के शुरुआती संकेतों के बारे में विस्तार से बात करेंगे.
डॉक्टर्स के मुताबिक जिन लोगों के बार-बार में गले में इंफेक्शन होता है उन्हें गले के कैंसर की बीमारी का रिस्क काफी ज्यादा रहता है. अगर किसी व्यक्ति को काफी वक्त से खाना निगलने में दिक्कत हो रही है तो संभावना है कि वह गले के कैंसर से पीड़ित हैं. क्योंकि यह एसोफैगल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
डॉक्टर के मुताबिक जब गले के आसपास अनियंत्रित रूप से सेल बढ़ने लगे तो यह कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. कैंसर के सेल्स खाने की नली से लेकर पेट तक फैल सकता है. यह कैंसर खाने वाले पाइप में फैलता है. जब फूड पाइप में कैंसर होता है तो खाने की नली धीरे-धीरे ब्लॉक हो जाती है. इस कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं गले में दर्द और खाना निगलने में परेशानी होना है. लेकिन कुछ लोग इन लक्षणों को एकदम से इग्नोर कर देते हैं. यही कारण है कि एसोफेगल कैंसर का पता अपने एडवांस स्टेज में चलता है.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
किन लोगों को खतरा
जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की परेशानी हद से ज्यादा होती है उन्हें भी एसोफैगल कैंसर के होने के चांससे बढ़ जाते हैं. साथ ही ऐसे लोग जो बहुत ज्यादा गर्म पानी या लिक्विड पीते हैं उनके भी गले में कैंसर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में इन आदतों से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण
कैसे करें बचाव
अगर आपके गले में अक्सर दर्द रहता है. साथ ही साथ खाना निगलने में परेशानी होती है या आवाज बदल रहे हैं तो इन लक्षणों को एकदम से इग्नोर मत कीजिए. क्योंकि अगर आप देरी करते हैं तो यह बीमारी गंभीर रूप ले लेगी है. इसके अलावा यह भी जरूरी है कि आप तंबाकू या धूम्रपान का सेवन कर रहे हैं या नहीं?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )