आपके घर में जरूर होनी चाहिए ये इमरजेंसी मेडिसिन, कभी भी आ सकती हैं काम
घर में कभी भी कोई भी बीमारी घेर सकती है.घर में एक फर्स्ड एड बॉक्स होना बहुत जरुरी है और घर के इस फर्स्ड ए़ड बॉक्स में किस बीमारी की और कौन-कौन सी दवाईयां होनी चाहिए ये सभी के लिए जानना बहुत जरूरी है.
Essential Medicines: कौनसी बीमारी कब और कहां घेर ले यह कोई नहीं जानता. बाहर अचानक कुछ हो जाए तो लोग बचाने आ सकते हैं, लेकिन अगर घर में कोई बड़ी दिक्कत हो जाए तो इसके लिए घर में कुछ दवाईयों का होना बहुत आवश्यक है. ऐसे में इस आक्समिक आपदा के लिए हमें खुद ही तैयार रहने की जरूरत हैं. घर में कब क्या इमरजेंसी आ जाए इसके लिए सतर्क होने की जरूरत है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उन दवाईयों के बारे में जो घर में जरूर होनी चाहिए, क्योंकि इमरजेंसी में यह बहुत काम आती हैं.
घर में होने वाली आम बीमारियां (Common Diseases at Home)
गैस, खांसी, जुकाम, सर्दी लगना, दर्द, फीवर, डायबिटीज, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थाइरॉयड, गर्भनिरोधक और पीरियड्स जैसी समस्याएं आम हैं. ऐसे में यह कब हो जाए किसी को नहीं पता रहता है. इनमें से हम छोटी-मोटी प्रॉब्लम को घर के फर्स्ट एड बॉक्स से हैंडल कर सकते हैं.
घर में होनी चाहिए ये दवाईयां (These medicines should be in the Home fisrt Ad Box)
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
बुखार और दर्द की दवाईयां (Medicine in Fever and Pain)
पैरासिटामोल- यह बहुत आम दवाई है, जो हर घर में मिलती है. पैरासिटामोल दर्द और बुखार में बड़ा आराम देती है.
आइबुप्रोफेन- इस दवाई को तेज दर्द और बुखार की समस्या में लिया जाता है.
एसिटामिनोफेन- घर में बच्चे हैं तो इस दवाई को जरूर एड बॉक्स में शामिल करें, क्योंकि यह बच्चों को दर्द और बुखार में दी जाती है.
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
एलर्जी में देने वालीं दवाईयां (Medicine in Allergy)
एंटीहिस्टामाइन- नाक बहना, लगातार छींक आना और खुजली जैसी समस्याओं के लिए इस दवाई को घर में जरूर रखें.
आंख और नाक में एलर्जी की दवाई भी आपके फर्स्ट एड बॉक्स में होनी जरूरी है. इसके अलावा खांसी और सर्दी के लिए कफ सिरप, एंटीबायोटिक्स, पट्टी, एंटीसेप्टिक क्रीम और बुखार मापने के लिए घर में थर्मामीटर रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
डाइजेस्टिव संबंधी प्रॉब्लम (Digestive Problem Medicine)
एसिडिटी, दस्त और अपच जैसी समस्याओं के लिए डॉक्टर से सलाह लेकर इनकी दवाईयां घर में जरूर रखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Anemia In Women's: भात में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )