नई दिल्लीः यदि आपको लगता है कि एक दिन में एक-दो ड्रिंक्स कोई नुकसान नहीं पहुंचाती तो आपको इस पर फिर से सोचना चाहिए. जापान के शोधकर्ताओं ने बताया है कि हल्की शराब के सेवन से भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.


जर्नल कैंसर में प्रकाशित रिसर्च में कहा गया कि बेशक अधिक शराब के सेवन से कैंसर का जोखिम बहुत ज्यादा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम शराब के सेवन से जोखिम होता ही नहीं. शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि कम मात्रा में शराब के सेवन से भी कोलोरेक्टम, पेट, स्तन और प्रोस्टेट कैंसर होने का जोखिम रहता है.


जापान में, मौत का प्राथमिक कारण कैंसर है. टोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं मेसायोशी ज़ित्सु ने कहा कि कैंसर की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हमें शराब से संबंधित कैंसर के जोखिम के बारे में लोगों को सार्वजनिक रूप से जागरूक करना चाहिए.


शोधकर्ताओं की टीम ने 63,232 रोगियों पर ये रिसर्च की. जापान के 33 सामान्य अस्पतालों से इकट्ठे किए गए आंकड़ों में रोगियों में कैंसर और उसके नियंत्रणों के साथ लिंग, आयु, अस्पताल में प्रवेश की तारीख और अस्पताल में प्रवेश के लिए नैदानिक आंकड़ों की जांच की.


सभी प्रतिभागियों ने रोजाना बेहद औसत मात्रा में शराब के सेवन की बात को स्वीकार किया. रिसर्च में पाया गया कि जापान का 23 ग्राम इथेनॉल युक्त180-एमएल पेय, 500-एमएल बोतल की बीयर, 180-एमएल ग्लास वाइन या 60-एमएल व्हिस्की के बराबर था.


रिसर्च के निष्कर्षों से पता चला कि 10 साल के लिए प्रतिदिन ये एक जापानी पेय या पांच साल के लिए प्रति दिन दो पेय पीने से कैंसर का खतरा बढ़ जाएगा. रिसर्च में ये भी कहा गया कि जो लोग एक दिन में दो या उससे कम ड्रिंक पीते हैं उनमें कैंसर के होने का खतरा अधिक है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.