'नेचर जर्नल' में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर साल 50 हजार से ज्यादा महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो जाती हैं. मरीज महिलाओं की संख्या इस दशक में हर साल 50,000 बढ़ने का अनुमान है. जिससे आर्थिक बोझ औसतन 19.55 बिलियन डॉलर सालाना होने की उम्मीद है. ‘भारत में ब्रेस्ट कैंसर का आर्थिक बोझ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. साल 2000-2021 और 2030 तक अनुमान है कि रिसर्च में सलाना मरीजों की संख्या बढेगी ही. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (जीबीडी) डेटाबेस से डेटा का विश्लेषण किया गया है और पिछले पैटर्न और उतार-चढ़ाव को समायोजित करते हुए भविष्य के रुझानों का पूर्वानुमान लगाने के लिए एक सांख्यिकीय मॉडल (एआरआईएमए) लागू किया गया है.
साल 2019 में ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के केसेस लगातार बढ़े हैं. इसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 18 लाख तक पड़ता है. देश में पिछले तीन साल से कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी. यकीन मानिए यह आंकड़ा आपके भी होश उड़ा देगा.
संसद में पूछा गया था यह सवाल
जानकारी के मुताबिक, संसद में प्रश्नकाल के दौरान देश में कैंसर के मामलों को लेकर जानकारी मांगी गई थी. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले तीन साल का आंकड़ा जारी कर दिया. इसमें बताया गया कि साल 2021 के दौरान देशभर में कैंसर के 14,26,447 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, साल 2022 में कैंसर के 35,000 मामले बढ़ गए, जिससे कैंसर के मरीजों का यह आंकड़ा बढ़कर 14,61,427 हो गया. इसके अलावा 2023 के दौरान भी कैंसर के 35,000 मरीज बढ़ गए. इस हिसाब से देखा जाए तो 2021 से 2023 तक देश में कैंसर के 70 हजार मरीज बढ़ चुके हैं.
मामले बढ़ने की बताई यह वजह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह पहले की तुलना में ज्यादा जांच, बेहतर जांच सुविधा, नई तकनीक और लोगों में जागरूकता जैसे कई फैक्टर्स हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
निपल्स में जलन
वैसे तो निप्पल में जलन के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन निप्पल में जलन महसूस होना ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का भी लक्षण हो सकता है. वहीं, निपल्स का पीछे होना, निप्पल पर खुजली और लाल रंग के चकत्ते पड़ना भी ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं.
ब्रेस्ट में गांठ
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत स्तन में गांठ बनने से होती है. इसलिए अगर आपको निप्पल पर गांठ महसूस हो रही है तो बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं.
यह भी पढ़ें : HMPV से सेफ रहना है तो सही मास्क चुनें, जानें कौन सा Mask है बेस्ट
ब्रेस्ट का साइज बदलना
अगर स्तन में अचानक से बदलाव नजर आए तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट का चपटना होना, साइज में असमानता, स्तन का साइज कम हो जाना और स्तन के सुडौलपन में कमी भी ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
ब्रेस्ट में दर्द या छूने में अजीब लगना
स्तन छूने पर अगर किसी तरह का दर्द महसूस हो रहा है या थोड़ा अटपटा लग रहा है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसलिए बिना देरी किए डॉक्टर के पास पहुंचे और जांच करवाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.