नई दिल्लीः आज के वर्तमान दौर में देश के साथ ही साथ विदेशों में खानपान में शुगर लेवल का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ गया है. इसमें ज्यादातर आमतौर पर डेजर्ट, केक और स्वीट्स का इस्तेमाल काफी हो रहा है. किसी भी खास मौके पर हम सेलिब्रेट करने के लिए मिठाइयों का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रहें हैं. जिसके निरंतर इस्तेमाल से शरीर में शुगर लेवल का बढ़ना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.
ऐसे में समय के साथ शुगर के लगातार इस्तेमाल पर नियंत्रण लगाना काफी जरूरी हो गया. शुगर की लगातार बढ़ती मात्रा मानव शरीर को तेजी से कमजोर बना सकती है. इसके साथ ही यह कई बिमारियों को भी न्यौता दे सकती है, जिससे आने वाले समय में काफी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है.
कमजोर इम्यून सिस्टम
मानव शरीर में लगातार शुगर के बढ़ते इस्तेमाल के कारण इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो सकता है. इसके कारण मानव शरीर रोग से लड़ने की अपनी प्रतिरोधक क्षमता को खो सकता है. ऐसी स्थिती में सामान्य से भी मौसम बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम का होना आम बात हो जाती है.
स्किन का रूखापन
शरीर में शुगर का इस्तेमाल ब्लड शुगर लेबल को नियंत्रित करने के लिए होता. इसके शरीर में पहुंचते ही इन्सुलिन के बनने से शरीर में जलन काफी हद तक बढ़ जाती है. जिससे स्किन की रेडनेस बढ़ जाती है. ज्यादा शुगर का इस्तेमाल शरीर में मुंहासों की समस्या बढ़ा सकता है. शुगर के ज्यादा इस्तेमाल के कारण स्किन संबंधी ऐलर्जी और एग्जिमा की समस्या बढ़ जाती है.
दिल की बिमारी
शुगर की अधिकता के कारण डायबटीज, मोटापा और हाईपरटेंशन का खतरा काफी बढ़ जाता है. जिससे दिल की बिमारी का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इन्सुलिन नहीं बनने के कारण ब्लड में मौजूद शूगर डायबटीज और कॉरनरी एथेरोसिलेरोसिस के कारण दिल की मांसपेशियों तक आक्सीजन की कमी हो जाती है. जिसके चलते दिल का दौरा पड़ना सामान्य बात हो जाती है.
वजन में बढ़ोत्तरी
शुगर के इस्तेमाल के कारण शरीर का बॉडी फैट काफी हद तक बढ़ जाता है. जिसके कारण मोटापे की समस्या आम बात है. शुगर में किसी भी प्रकार का विटामिन और प्रोटीन नहीं होने के कारण यह मात्र शरीर में कैलोरी की मात्रा को बढ़ाता है. जिसके कारण शरीर काफी तेजी से मोटा हो जाता है. इससे बचने के लिए फाइबर युक्त भोजन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लाभदायक होता है.
इसे भी पढ़ेंः
अगर आप घर पर कर रहे हैं ब्लड शुगर लेवल की जांच तो इन गलतियों को करने से बचें
वजन कम करने के लिए सेब के सिरके का अगर कर रहे हैं इस्तेमाल, जानें क्या हैं इसके नुकसान?