चिकन का ज्यादा इस्तेमाल पहुंचा सकता है नुकसान, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है, जानिए कैसे
चिकन का ज्यादा इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचा सकता है. दुकानदार चिकन को जल्दी बढ़ाने के लिए ऑक्सीटॉसिन का इंजेक्शन लगाते हैं, जो गंभीर समस्या की वजह बन सकता है. इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि कुछ सावधानियों को जान लिया जाए.
![चिकन का ज्यादा इस्तेमाल पहुंचा सकता है नुकसान, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है, जानिए कैसे Excessive chicken food use can harm, may causes serious illness, know how does it do चिकन का ज्यादा इस्तेमाल पहुंचा सकता है नुकसान, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है, जानिए कैसे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04133121/pjimage-2021-03-04T080055.499.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के जमाने में बहुत सारे लोग नन वेज फूड खाने के शौकीन हैं. कुछ लोग उसे फैशन समझते हैं, तो कुछ लोग उसके खाने के आदी हो गए हैं. कहा जाता है कि उसमें स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व होते हैं. मछली, मटन ठीक है, लेकिन चिकन खाने के कारण शरीर को कई बीमारियों का डर रहता है.
दुकानदार तेजी से बढ़ाने के लिए इन जानवरों पर ऑक्सीटॉसिन का इंजेक्शन लगाते हैं, इसलिए उसका मांस खाना लोगों की सेहत पर खराब प्रभाव डालता है. खास तौर पर उसके सेवन के चलते, पुरुषों और महिलाओं में प्रजनन की समस्या होने का डर रहता है और उसके चलते उन्हें माता-पिता बनने में बड़ी दुश्वारी आती है.
कई अन्य कारण हैं कि क्यों चिकन को नहीं खाया जाना चाहिए. जानवरों को बेचने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली जगहों में से चिकन के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है. उन दुकानों पर चिकन को चलने में भी बहुत मुश्किल आती है. उसके चलते भी चिकन कई बीमारियों से पीड़ित होते हैं. बीमार चिकन का मांस और अंडा खाने से शरीर में बैक्टीरिया पहुंच जाता है, जो कई बीमारियों की वजह बनता है.
महिलाओं में प्रजनन की समस्या- जो महिलाएं ज्यादा चिकन खाती हैं, उनके मां बनने की संभावना कम होती है. उसके इस्तेमाल के कारण शरीर में ऑक्सीटॉसिन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके चलते महिला का डीएनए और हॉर्मोन असंतुलित हो जाता है, जिससे प्रजनन की समस्या हो सकती है.
पुरुषों में समस्या- उसके चलते प्रजनन की समस्या पुरुषों में भी देखी जाती है. बहुत ज्यादा चिकन खाने से, उनमें शुक्राणु की कमी हो जाती है, जिसके चलते पुरुष पिता बनने में अक्षम हो सकते हैं.
इसका उपाय- शरीर में होनेवाली इन बीमारियों को रोकने के लिए, चिकन का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए. उसके बजाए बकरे का मांस या मछली का खाना मुफीद है. अगर जो लोग चिकन खाने पर काबू नहीं रख सकते, तो उन्हें चाहिए कि ऑर्गेनिक पॉल्ट्री फार्म से खरीदारी कर इस्तेमाल करें.
Health Tips: इन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आलू का सेवन बढ़ा सकता है आपकी परेशानी
Health Tips: शरीर में न होने दें कैल्शियम की कमी, होते हैं ये गंभीर नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)