नई दिल्लीः एशिया में पाये जाने वाले एक पौधे के जरिए अब तक आर्थराइटिस का ट्रीटमेंट किया जाता था लेकिन अब इस पौधें में एचआईवी का इलाज करने की क्षमता पाई गई है.
जी हां, हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस औषधीय पौधे में एक ऐसा एचआईवी-रोधी यौगिक पाया है जो एचआईवी का इलाज आसानी से कर सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस पौधे में एचआईवी एड्स का इलाज करने वाली दवा एजिडोथिमाइडीन ‘एटीजेड’ से भी अधिक शक्तिशाली गुण है.
इस पौधे का नाम पादप जस्टीसिया है. इस पौधे से निकलने वाले यौगिक पेटेंटीफ्लोरीन ए में एचआईवी वायरस को नष्ट करने के गुण हैं.
अमेरिका के शिकागो में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के प्रोफेसर डोएल सोएजार्टो ने लगभग 10 साल पहले वियतनाम के हनोई में सीयूसी फुआंग नेशनल पार्क में पौधे की पत्तियों, तनों और जड़ों से अर्क निकाला था.
शोधकर्ताओं ने एचआईवी, टीबी, मलेरिया और कैंसर के विरूद्ध नई दवाओं की खोज करने के अपने प्रयासों के तहत हजारों अन्य पौधों के अर्क का विश्लेषण किया था. उसी दौरान एचआईवी-रोधी यौगिक की खेाज हुई.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.