Anti Glare Lens : आंखें हमारे शरीर का बेहद संवेदनशील हिस्सा होती हैं, इसलिए इनका ध्यान रखना काफी जरूरी होता है. आजकल ज्यादातर लोगों का काफी समय लैपटॉप या स्मार्टफोन की स्क्रीन के आगे बीत रहा है. जिसका असर उनकी आंखों पर पड़ रहा है. जिससे बचने के लिए वे एंटी ग्लेयर लेंस या चश्मा पहनते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये चश्में कितने फायदेमंद हैं. इनसे सचमुच आंखों को फायदा मिलता है या फिर सिर्फ आंखों में धूल झोंकने के लिए इसे इतना कारगर बताया जाता है. आइए जानते हैं...




एंटी-ग्लेयर लेंस फायदेमंद या नुकसानदायक




आजकल एंटी-ग्लेयर चश्में काफी ट्रेंड में हैं. इनकी डिजाइन और खास गुण की वजह से ऑफिस में काम करने वाले ज्यादातर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं. इसके लेंस आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली लाइट्स से बचाते हैं. इसमें बिना पावर का चश्मा मिलता है, जिसके साइड इफेक्ट्स न के बराबर ही हैं. कई आई एक्सपर्ट्स भी इस चश्में को पहनने की सलाह देते हैं.


यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां




एंटी-ग्लेयर लेंस फायदे




1.  UV रेज से आंखों की सुरक्षा




एंटी ग्लेयर चश्मे (Anti Glare Lens) के लेंस आंखों पर पड़ने वाली अल्ट्रा वॉयलट किरणों को रोककर तेज लाइट्स से बचाते हैं. इस लेंस से सिर्फ कम्यूटर स्क्रीन ही नहीं बल्कि न्यूज पेपर, बुक्स पढ़ते, मोबाइल चलाते और गाड़ी ड्राइव करते समय भी पहन सकते हैं.




2. स्ट्रेस और थकान से बचाते हैं




एंटी ग्लेयर लेंस आंखों को रिलैक्स मोड में रखते हैं. इनकी वजह से आंखों पर स्ट्रेस या किसी तरह का खिंचाव नहीं पड़ता है. इससे काम के दौरान थकान जल्दी महसूस नहीं होता है. इस लेंस की वजह से स्क्रीन की ब्लू लाइट आंखों तक नहीं पहुंचती और दिमाग शांत रहता है.




3. आंख-नाक पर कम दबाव




एंटी ग्लेयर चश्मों का वेट बाकी पावर वाले चश्मों की तुलना में काफी कम होता है. इनका वजन हल्का होता है, जिससे आंख और नाक पर प्रेशर ज्यादा नहीं पड़ता है. कई चश्मों का वजन ज्यादा होने से नाक पर दबाव बढ़ता है, जिससे चिड़चिड़ापन बढ़ता है. 


यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां




4. तेज धूप से बचाए




एंटी ग्लेयर चश्मे के लेंस में एक खास तरह की कोटिंग होती है, जिनके लेंस पतले होते हैं और आंखों की सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए होते हैं. ये तेज धूप से आंखों को बचाता हैं और कई समस्याओं को रोक देते हैं.




5. धूल मिट्टी से बचाएं




घर से बाहर निकलने के बाद या सफर में आंखों में धूल-मिट्टी जम जाती है. इस दौरान आंखों को रगड़ने से खुजली और इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में एंटी ग्लेयर चश्मा आंखों को धूल और मिट्टी से बचाकर सुरक्षित रखता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट